Jamui News: शादीशुदा प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों ने करा दी शादी, पत्नी बोली- मेरे घर आता था...
जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक विवाहित जोड़े को प्रेम करते हुए पकड़ लिया और मंदिर में उनकी शादी करा दी। मालती देवी और राहुल शर्मा नामक इस जोड़े का पहले से ही परिवार है। ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि की मदद से शादी करवा दी। राहुल ने इसे साजिश बताया है।

जागरण संवाददाता, गिद्धौर(जमुई)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत छेदलाही गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने शादीशुदा प्रेमी जोड़े की शादी करा दी। गांव वासियों ने शादीशुदा प्रेमी जोड़े को इश्क लड़ाते पकड़ लिया और मंदिर में शादी करवा दी।
मामले का वीडियो इलाके भर में इंटरनेट मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल है। प्रेमी जोड़े की पहचान छेदलाही गांव निवासी रोहित तांती की पत्नी मालती देवी और प्रेमी की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव निवासी राहुल शर्मा के रूप में हुई है। दोनों पूर्व से ही शादीशुदा बताए जा रहे हैं।
मालती देवी के चार पुत्री और दो पुत्र है,जबकि प्रेमी राहुल के भी एक बच्चा है। बताया जाता है कि मालती देवी एवं राहुल शर्मा के बीच पिछले छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महीनो से दोनों एक दूसरे से छुप-छुपकर मिलते रहते थे।
गुरुवार की सुबह प्रेमी राहुल अपनी प्रेमिका मालती से मिलने छेदलाही गांव पहुंचा था। इस दौरान ही महिला के पड़ोसियों व गांव वासियों ने दोनों को रंगे हाथ मालती के घर में पकड़ लिया, जिसके बाद खबर पूरे गांव में पहुंच गई। खबर मिलते ही ग्रामीण इकत्र होने लगे।
गांव वासियों ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव को मौके पर बुला लिया और दोनों की मंदिर में शादी करवा दी।
वायरल वीडियो में प्रेमी राहुल शर्मा एवं प्रेमिका मालती देवी अपने बच्चों के साथ मंदिर परिसर में दिख रही है। दोनों को चारों तरफ से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने घेर रखा है।
प्रेमी जोड़े को मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव समझाने बुझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। इस बीच प्रेमी राहुल शर्मा और मालती देवी की पिटाई भी ग्रामीणों द्वारा की जाती है। हालत को बिगड़ता देख मुखिया प्रतिनिधि द्वारा प्रेमी राहुल शर्मा के साथ मालती देवी व उसके बच्चों को गुगुलडीह भेज दिया जाता है।
जबरन शादी करवाने का आरोप
प्रेमी राहुल शर्मा ने कहा कि मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। मुझे फोन कर मालती के चचेरे ससुर एवं देवर ने बुलाया।
जैसे ही मैं मालती के घर पहुंचा तो उन दोनों ने गांव वासियों के मदद से मुझे पकड़ लिया और जबरन हम दोनों की शादी मंदिर में ले जाकर करवा दी।
उन्होंने कहा कि इस साजिश में मेरा भाई और मेरे चाचा भी शामिल है। इन सभी लोगों के खिलाफ राहुल ने पुलिस से लिखित शिकायत करने की बात कही।
मालती देवी ने बताया कि राहुल शर्मा मेरे पति का दोस्त है, जो मेरे घर आया जाया करता था। मेरे पति दिल्ली में रह कर काम करते हैं।
वे घर आए हुए थे और मेरे पति अभी कुछ दिन पहले ही कमाने दिल्ली गए हैं। मेरा और राहुल का कोई चक्कर नही है। गांव वासियों ने जबरन शादी कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।