Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटर अधिकार यात्रा में नवमी फेल तेजस्वी से ट्यूशन ले रहे राहुल गांधी: नीरज कुमार

    जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी नवमी फेल तेजस्वी से ट्यूशन ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण चुनाव आयोग का काम है एनडीए का नहीं। उन्होंने नीतीश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के बावजूद आलोचना करने का आरोप लगाया।

    By Rajesh Kumar Edited By: Nishant Bharti Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:24 AM (IST)
    Hero Image
    वोटर अधिकार यात्रा में नवमी फेल तेजस्वी से ट्यूशन ले रहे राहुल : नीरज

    संवाद सूत्र,चंद्रमंडी(जमुई)। राहुल गांधी नवमी फेल तेजस्वी यादव से वोटर अधिकार यात्रा के दौरान ट्यूशन ले रहे हैं जो कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ पूरे महागठबंधन के लिए हास्यास्पद है। यह कहना है जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज कुमार एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान चकाई पहुंचे थे और चकाई मोड़ स्थित यात्री विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राहुल गांधी और तेजस्वी यात्रा यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर तंज करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का मामला चुनाव आयोग का है। इससे एनडीए गठबंधन को कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद जननायक कर्पूरी ठाकुर को नीचा दिखाने के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जननायक बनने के लिए वोटर अधिकार यात्रा पर हैं।

    उन्होंने कहा कि ईडी, नेशनल हेराल्ड का आरोपित भला जननायक कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान नवमी फेल तेजस्वी यादव से राहुल गांधी ट्यूशन लेने को मजबूर हैं जो हास्यास्पद है।

    उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। विपक्षी विधायकों के पास अपना फंड छोड़कर विकास गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जो अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं, उनके घरों और मोहल्ले में भी नीतीश कुमार की सरकार ने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, स्कूल सहित अन्य योजनाएं चलाई हैं।

    उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता नीतीश सरकार का खा भी रहे हैं और डकार भी नहीं रहे हैं। यह सब नहीं चलने वाला है। लगभग एक घंटे तक चकाई में रुकने के बाद मुख्य प्रवक्ता देवघर के लिए प्रस्थान कर गए। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष सत्यनारायण राय, प्रदीप राय, अभय पासवान, हर्ष नारायण सिंह, पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह आदि मौजूद थे।