Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नातक की पढ़ाई को ले राजमणि महाविद्यालय में आमसभा आयोजित

    जमुई। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजमणि महाविद्यालय में डिग्री की पढ़ाई को लेकर आम सभा का

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 11 Sep 2018 07:11 PM (IST)
    स्नातक की पढ़ाई को ले राजमणि महाविद्यालय में आमसभा आयोजित

    जमुई। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजमणि महाविद्यालय में डिग्री की पढ़ाई को लेकर आम सभा का आयोजन राजीव तांती की अध्यक्षता में हुई। सभा में उपस्थित ग्रामीणों, शिक्षाविदों व बुद्धिजीवियों ने राजमणि महाविद्यालय में डिग्री की पढ़ाई शुरू करने को लेकर विचार व्यक्त किया। राजमणि महाविद्यालय, गिद्धौर के अध्यक्ष राजीव तांती ने कहा कि गिद्धौर प्रखंड में स्नातक की पढ़ाई के लिए एक भी महाविद्यालय नहीं है। परिणामस्वरूप गिद्धौर प्रखंड के छात्र-छात्राओं को इंटर की पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है, या फिर पढ़ाई बंद कर देनी पड़ती है और उच्च शिक्षा प्राप्त करने से बड़ी आबादी वंचित रह जाती है। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय डिग्री कॉलेज की मान्यता प्राप्त करने के लिए सभी अहर्ताएं पूरी करती है। मुंगेर विश्वविद्यालय से डिग्री कॉलेज की मान्यता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने इलाके के समाजसेवियों, शिक्षाविदों एवं ग्रामीणों से महाविद्यालय को डिग्री महाविद्यालय का दर्जा दिलाने में आवश्यक सहयोग करने की अपील की। आम सभा में प्राचार्य सह सचिव रामकिशोर ¨सह, यमुना रविदास, कृष्णकांत कुमार, सुधीर मंडल, सनाउल अंसारी, पुनीत राम, अजय कुमार, भृगु कुमार यादव, शंकर ठाकुर, चौबे यादव, शंकर राम, गणेश तांती, सदानंद कुमार, रामदेव राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें