Jamui News: 6 बच्चों की मां को ग्रामीणों ने प्रेमी संग पकड़ा, करवा दी शादी; 6 लोगों पर पर केस दर्ज
जमुई के एक गांव में ग्रामीणों ने विवाहित प्रेमी जोड़े को पकड़कर मंदिर में जबरन शादी करवा दी। दोनों पहले से शादीशुदा हैं और बच्चे भी हैं। महिला ने थाने में मामला दर्ज कराया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसे और उसके बच्चों को पीटा गया और युवक के साथ जबरदस्ती शादी कराई गई। युवक का कहना है कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया।
संवाद सूत्र, गिद्धौर (जमुई)। पूर्वी गुगुलडीह पंचायत की एक गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े को एक साथ पकड़ने के बाद गांव के मंदिर में उनकी दोबारा शादी करवा दी। पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। दोनों पूर्व से ही विवाहित हैं। महिला छह बच्चों की मां हैं, जबकि युवक को भी एक बेटा है।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले छह महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था। गुरुवार की सुबह युवक महिला से मिलने उसके गांव आया था। जहां ग्रामीणों ने उन्हें साथ में देख लिया और पकड़ लिया। इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को बुलाया गया और फिर ग्रामीणों ने मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की। महिला व युवक ने आरोप लगाया है कि गांव वालों ने जबरन उनकी शादी करवाई।
युवक ने कहा कि उसे एक साजिश के तहत बुलाकर फंसाया गया। महिला के चचेरे ससुर और देवर ने फोन कर उसे बुलाया और फिर गांव वालों की मदद से पकड़ लिया। इसके बाद मंदिर में जबरन शादी करवा दी गई। इस साजिश में मेरे भाई और चाचा भी शामिल हैं। उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही है।
मामले में पीड़िता ने शुक्रवार को थाने में छह ग्रामीणों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है। पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि गांव के छह लोगों ने जबरन उनकी शादी उनके घर आए युवक से गांव के मंदिर में करवा दी।
इस दौरान न केवल उसके साथ बल्कि उनके छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई। उसका पति दिल्ली में मजदूरी करते हैं और युवक उनके पति के मित्र हैं, जो कभी-कभार उनके घर आया-जाया करते थे। लेकिन, आरोपितों ने उसके साथ उनके अवैध संबंध की झूठी अफवाह फैलाकर गांव में माहौल बिगाड़ा और भीड़ जुटाकर उनके साथ जबरदस्ती शादी करा दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।