बिहार में अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन क्रॉसिंग से गुजर रही मोटरसाइकिल से टकराई, बड़ा हादसा टला
जमुई के सिमुलतला में गुरुवार को अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बची। हड़ार गांव के नजदीक एक युवक गैर-अधिकृत क्रॉसिंग से गुजरते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। हालांकि चालक खुद को बचाने में सफल रहा। आरपीएफ ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।

संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। गुरुवार को 12315 अप कोलकाता टर्मिनल-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़ी दुर्घटना के शिकार होने से बच गई। घटना पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह-झाझा रेलखंड के मध्य सिमुलतला और घोरपारण रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 350/27 के पास घटित हुई।
मोटरसाइकिल सवार एक युवक हड़ार गांव के नजदीक नॉन ऑथराइज्ड क्रॉसिंग से मोटरसाइकिल लेकर गुजरने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, घटना में बाइक चालक खुद को बचाने में सफल रहा।
ट्रेन मोटरसाइकिल से टकराने के बाद खिंचते हुए कई पोल से गुजर कर रुक गई। घटनास्थल पर ट्रेन शाम 6:8 बजे से लेकर 6 बजकर 16 मिनट तक खड़ी रही। घटना की जानकारी गाड़ी ड्राइवर ने ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर घोरपारण को दी।
घटना की जानकारी के बाद, आरपीएफ सिमुलतला की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 46 एल 2835 को जब्त किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार हड़ार गांव के ही संतु तांती का 35 वर्षीय बेटा संजय तांती है। उसने बाइक लेकर नॉन ऑथराइज्ड ढंग से पटरी से गुजरना चाहा। तभी बाइक अनियंत्रित होकर पटरी में गिर गई। इसके बाद उसने बाइक को उठाने का खूब प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान ट्रेन आ गई।
आसपास के लोगों के खूब शोर मचाने के बाद उसका ध्यान ट्रेन की ओर गया। किसी प्रकार वे खुद को ट्रेन से बचाने में सफल रहा। लोगों ने बताया कि ट्रेन जब मोटरसाइकिल से टकराई तो तेज आवाज के साथ पटरी के पत्थरों को उड़ता हुआ देखा गया। पटरी के आसपास अगर ग्रामीण उस वक्त होत तो वो भी दुर्घटना के शिकार हो सकते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।