Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Puri Train: त्योहारों के लिए पुरी स्पेशल ट्रेनों का विस्तार, झाझा-जसीडीह रूट से चलेंगी ट्रेनें

    आने वाले त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पुरी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन झाझा जसीडीह आसनसोल होकर गुजरेगी। यह ट्रेन 28 अगस्त से 25 दिसंबर तक हर गुरुवार को पटना से चलेगी और अगले दिन पुरी पहुंचेगी। पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त से 26 दिसंबर तक हर शुक्रवार को पुरी से रवाना होगी।

    By Satyam Kr Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 26 Aug 2025 02:11 PM (IST)
    Hero Image
    त्योहारों के लिए पुरी स्पेशल ट्रेनों का विस्तार, झाझा-जसीडीह रूट से चलेंगी ट्रेनें

    संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। आगामी पर्व त्योहारों के सीजन में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने अहम फैसला लिया है। रेलवे ने पुरी के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए उसे पूजा स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि 03230/03229 पटना-पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन झाझा-जसीडीह-आसनसोल-दानकुनी-खड़गपुर-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते चलाए जाएगी।

    03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 28 अगस्त से 25 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को कुल 18 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन पटना से 08.45 बजे चलकर अगले दिन 05.00 बजे पुरी पहुंचती है।

    इसी तरह गाड़ी 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 29 अगस्त से 26 दिसम्बर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को कुल 18 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जाएगी। यह स्पेशल पुरी से 14.15 बजे चलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुंचेगी।

    इसके अलावा, 08439/008440 पुरी-पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन झाझा-जसीडीह-आसनसोल-दानकुनी-खड़गपुर-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते 08439 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 13 सितंबर से 29 नम्बर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को कुल 12 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जाएगी। यह स्पेशल पुरी से 14.55 बजे चलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुंचेगी।

    08440 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 14 सितंबर से 30 नम्बर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को कुल 12 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जाएगी। यह स्पेशल पटना से 13.30 बजे चलकर अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचती है।