Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-आसनसोल, सियालदह-गोरखपुर समेत 4 रूट पर चलेंगी नई स्पेशल ट्रेनें; रेलवे ने जारी किया टाइमटेबल

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:36 PM (IST)

    भारतीय रेलवे ने पूजा के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें हावड़ा-रक्सौल सियालदह-गोरखपुर आसनसोल-पटना और आसनसोल-गोरखपुर के बीच चलेंगी। आसनसोल पीआरओ ने बताया कि इन ट्रेनों में सामान्य शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे। यात्रा का प्लान बनाने से पहले आप इन ट्रेनों की पूरी जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    पूर्व रेलवे ने चार पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का लिया निर्णय

    संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। रेलवे ने चार पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हावड़ा और रक्सौल, सियालदह और गोरखपुर, आसनसोल और पटना तथा आसनसोल और गोरखपुर के बीच ये स्पेशल ट्रेनें चलेगी। उपरोक्त जानकारी आसनसोल पीआरओ ने मंगलवार को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर और 15 नवंबर के बीच कुल आठ ट्रिप चलेगी। ये गाड़ी प्रत्येक शनिवार की रात 11:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
    • 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल 28 सितंबर और 16 नवंबर के बीच कुल आठ ट्रिप चलेगी। यह गाड़ी प्रत्येक रविवार की शाम 5:45 बजे रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन रात 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    यह स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग पर दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे।

    • 03131 सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल 30 सितंबर और 18 नवंबर के बीच कुल 15 ट्रिप चलेगी। यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को सियालदह से शाम 6:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    • 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल 01 अक्टूबर और 19 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को गोरखपुर से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:30 बजे सियालदह पहुंचेगी।

    यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे।

    • 03527 आसनसोल-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 07 नवंबर के बीच कुल सात ट्रिप चलेगी। यह गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 03:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    • 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल दिनांक 27 सितंबर और 08 नवंबर के बीच कुल सात ट्रिप चलेगी। यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से सुबह 06:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन देर शाम 08:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

    यह ट्रेन मार्ग पर दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे।

    • 03511 आसनसोल-पटना पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर और 09 नवंबर के बीच कुल चार ट्रिप चलेगी। यह गाड़ी प्रत्येक रविवार की दोपहर 1:20 बजे आसनसोल से रवाना होगी और उसी दिन देर शाम 08:15 बजे पटना पहुंचेगी।
    • 03512 पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर और 09 नवंबर के बीच कुल चार ट्रिप प्रत्येक रविवार को पटना से रात 09:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

    यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे।