Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे का बड़ा फैसला, इस स्टेशन से हटाया 5 ट्रेनों का स्टॉपेज; लिस्ट में एक एक्सप्रेस गाड़ी भी शामिल

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:04 PM (IST)

    जमुई के सिमुलतला में रेलवे ने घोरपारण स्टेशन पर पांच मेमू ट्रेनों और एक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हटाने का फैसला किया है। यह निर्णय 8 अगस्त से लागू होगा जिससे आसपास के ग्रामीणों में निराशा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस फैसले का विरोध करेंगे क्योंकि इससे कई आदिवासी गांव रेलवे सुविधा से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने स्टेशन पर टिकट काउंटर की मांग की है।

    Hero Image
    रेलवे ने लिया निर्णय, घोरपारण स्टेशन से उठेगा पांच ट्रेनों का ठहराव, क्षेत्रवासियों में रोष

    संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। रेलवे ने एक निर्णय के तहत पूर्व रेलवे के घोरपारण स्टेशन से एक एक्सप्रेस ट्रेन सहित कुल पांच मेमू ट्रेनों का ठहराव (स्टॉपेज) हटाने का निर्णय लिया है। सीपीटीएम कोलकाता द्वारा जारी पत्र के आलोक में यह निर्णय लिया गया। सभी पांचों ट्रेनों का ठहराव आगामी 08 अगस्त से उठा लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिए गए निर्णय के आलोक में 13029 अप हावड़ा - मोकामा एक्सप्रेस, 63565 अप जसीडीह - झाझा मेमू, 63509 अप बर्द्धमान - झाझा मेमू, 63510 डाउन झाझा - बर्द्धमान मेमू, 63572 डाउन मोकामा - जसीडीह मेमू ट्रेन का ठहराव उठाया जाएगा।

    ट्रेन घोरपारण स्टेशन से उठाने की जानकारी के बाद आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों में मायूसी है। ग्रामीणों का कहना है रेलवे के इस निर्णय का सिरे से विरोध किया जाएगा।

    ग्रामीणों का मानना है कि हमारे पूर्वज इस स्टेशन से अपनी यात्रा करते आ रहे हैं। अचानक ट्रेन ठहराव उठाने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। रेलवे का यह निर्णय धरातल पर आते ही क्षेत्र के कई आदिवासी बाहुल्य गांव रेलवे सुविधा से दूर हो जाएगा। विदित हो कि ग्रामीण बराबर इस रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर की मांग करते आ रहे हैं।

    वर्ष 2022 में तत्कालीन वरिष्ठ खंड अभियंता वाणिज्य गौतम प्रसाद, यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार, ऊपरी उपस्कर निरीक्षक अनिल कुमार दास, वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य मनीष कुमार, वरिष्ठ खंड अभियंता बिजली नितेश कुमार, सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश के नेतृत्व में एक टीम घोरपारण पहुंचकर सर्वे कार्य को पूरा किया था।

    उस वक्त स्थानीय लोगों में उत्साह का संचार दौड़ गया था कि घोरपारण स्टेशन को उसका वास्तविक हक मिल जाएगा। सर्वे दल को आसपास के एक सौ से ज्यादा महिला-पुरुष ग्रामीणों ने जिला पार्षद प्रतिनिधि आलोक राज, खुरंडा मुखिया प्रतिनिधि रामदेव यादव, पूर्व मुखिया बालदेव यादव के नेतृत्व में पहुंचकर उत्साहित होकर सर्वे टीम को क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियों से रूबरू कराया था।

    comedy show banner
    comedy show banner