Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इस रूट से गुजरेंगी आधा दर्जन पूजा स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने टाइम टेबल के साथ जारी की लिस्ट

    झाझा और जमुई के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। आसनसोल सियालदह हावड़ा और गोरखपुर के बीच ये विशेष ट्रेनें चलेंगी। इससे यात्रियों को भीड़-भाड़ से राहत मिलेगी और वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। रेलवे ने ट्रेनों का समय-सारणी भी जारी कर दिया है।

    By Satyam Kr Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 27 Aug 2025 09:42 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के इस रूट से गुजरेंगी आधा दर्जन पूजा स्पेशल ट्रेनें

    संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। आगामी पर्व-त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसी कड़ी में आसनसोल एवं सियालदह से पटना, हावड़ा से रक्सौल, सियालदह एवं आसनसोल से गोरखपुर के मध्य एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    03511 आसनसोल-पटना पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 09 नंबर तक प्रत्येक रविवार को आसनसोल से 13:20 बजे प्रस्थान कर 13:42 बजे चित्तरंजन, 13:57 बजे जामताड़ा, 14:25 बजे मधुपुर, 14:47 बजे जसीडीह, 16:25 बजे झाझा, 17:09 बजे किऊल, 17:37 बजे मोकामा, 18:10 बजे बख्तियारपुर, 19:10 बजे पटना साहिब, 19:25 बजे राजेंद्रनगर रुकते हुए 20:15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में 03512 पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 09 नंबर तक प्रत्येक रविवार को पटना जंक्शन से 21:55 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार कोच, शयनयान श्रेणी के 11 कोच तथा साधारण श्रेणी के छह कोच लगेंगे।

    03135 सियालदह-पटना पूजा स्पेशल 05 अक्टूबर से 16 नंबर तक प्रत्येक रविवार को सियालदह से 00:30 बजे प्रस्थान कर 01:48 बजे नैहाटी, 04:00 बजे बर्द्धमान, 05:45 बजे दुर्गापुर, 06:55 बजे आसनसोल, 07:30 बजे चित्तरंजन, 08:10 बजे मधुपुर, 08:38 बजे जसीडीह, 10:15 बजे झाझा, 10:38 बजे जमुई, 11:18 बजे किऊल, 11:25 बजे लखीसराय, 12:03 बजे मोकामा, 12:28 बजे बाढ़, 12:46 बजे बख्तियारपुर, 13:05 बजे खुसरूपुर, 13:15 बजे फतुहा, 13:30 बजे पटना साहिब, 13:48 बजे राजेंद्रनगर रुकते हुए 15:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में 03136 पटना-सियालदह पूजा स्पेशल 05 अक्टूबर से 16 नंबर तक प्रत्येक रविवार को पटना जंक्शन से 17:15 बजे प्रस्थान कर करेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच तथा साधारण श्रेणी के छह कोच लगेंगे।

    03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 15 नंबर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 23:00 बजे चलकर अगले दिन रविवार को 06:40 बजे झाझा, 07:38 बजे किउल, 09:30 बजे बरौनी, 10:10 बजे दलसिंहसराय, 11:20 बजे समस्तीपुर, 12:40 बजे दरभंगा, 13:10 बजे कमतौल, 13:38 बजे जनकपुर रोड, 14:30 बजे सीतामढ़ी तथा 15:08 बजे बैरगनिया रुकते हुए 16:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

    03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल 28 सितंबर से 16 नंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 17:45 बजे खुलेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच, शयनयान श्रेणी के नौ कोच तथा साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे।

    03131 सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को सियालदह से 18:15 बजे प्रस्थान कर 19:49 बजे बर्द्धमान, 20:56 बजे दुर्गापुर, 21:33 बजे आसनसोल, 22:01 बजे चित्तरंजन, 22:40 बजे मधुपुर, 23:14 बजे जसीडीह, 23:50 बजे झाझा, अगले दिन 00:15 बजे जमुई, 00:48 बजे किऊल, 01:25 बजे मोकामा, 02:15 बजे बख्यितयारपुर, 03:15 बजे राजेंद्रनगर, 03:25 बजे पटना, 04:05 बजे पाटलिपुत्र, 04:55 बजे दिघवारा, 06:55 बजे छपरा, 07:55 सीवान बजे तथा 08:50 बजे देवरिया सदर रुकते हुए 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल 01 अक्टूबर से 19 नंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को गोरखपुर से 13:00 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच तथा साधारण श्रेणी के छह कोच लगेंगे।

    03527 आसनसोल-गोरखपुर पूजा स्पेशल 26 सितंबर से 07 नंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 13:20 बजे प्रस्थान कर 13:42 बजे चित्तरंजन, 13:57 बजे जामताड़ा, 14:25 बजे मधुपुर, 14:47 बजे जसीडीह, 16:25 बजे झाझा, 17:09 बजे किऊल, 19:15 बजे बरौनी, 20:25 बजे शाहपुर पटोरी, 21:15 बजे हाजीपुर, 21:30 बजे सोनपुर, 23:10 बजे छपरा, अगले दिन 00:10 सीवान, 00:55 बजे भटनी तथा 01:25 बजे देवरिया सदर रुकते हुए 03:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 08 नंबर तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 06:30 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह कोच, शयनयान श्रेणी के सात कोच तथा साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे।