Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS अभिलाषा शर्मा की जमुई से विदाई, अब DM की कुर्सी संभालेंगे नवीन; जिला अधिकारी के सामने कई चुनौतियां

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:13 PM (IST)

    जमुई के नव नियुक्त जिलाधिकारी नवीन को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जिसमें कार्य संस्कृति को सुधारना और भ्रष्टाचार पर लगाम कसना शामिल है। उन्हें शिक्षा विभाग और कोषागार की कार्यशैली पर भी नजर रखनी होगी। अपने अनुभव के आधार पर वे मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे और मुख्य सचिव की वीसी में भाग लेंगे। इसके बाद वे अधिकारियों से मिलेंगे और कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे।

    Hero Image
    IAS अभिलाषा शर्मा की जमुई से विदाई (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, जमुई। नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी नवीन को अलग-अलग चुनौतियों से निपटना होगा। उनके समक्ष एक तरफ बेपटरी हो चुकी कार्य संस्कृति को पटरी पर लाने की चुनौती होगी तो दूसरी तरफ अंचल कार्यालयों से लेकर मनरेगा तक के भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की मजबूत इच्छा शक्ति भी दिखानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पदाधिकारी के लिए शिक्षा विभाग के गोरखधंधे से लेकर कोषागार की लापरवाह कार्यशैली पर भी नजर रखनी होगी। वैसे नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी को लंबे समय तक प्रखंड क्षेत्र से लेकर सचिवालय स्तर तक का कार्य अनुभव है। इसका लाभ जमुई के लोगों को मिलने की काफी उम्मीद है।

    उम्मीद के पीछे ठोस वजह भी है। अब तक जमुई जिले में बिहार प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नत होकर आए जिला पदाधिकारियों के क्रियाकलापों का बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। जनमानस से लेकर अधिकारियों व कर्मियों तक में उन अधिकारियों की एक अलग छवि रही है, जो आज भी गाहे-बगाहे चर्चा का विषय बन जाता है।

    आज ही पदभार ग्रहण करेंगे नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी

    नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी नवीन अब मंगलवार को ही वर्तमान जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा से पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण करने के शेड्यूल में तब्दीली की वजह मंगलवार को निर्धारित मुख्य सचिव की वीसी बताई जा रही है।

    यहां यह बता दें कि जिला पदाधिकारी पहले बुधवार को योगदान देने वाले थे, लेकिन मुख्यालय के निर्देश के मुताबिक पदभार ग्रहण करने के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

    जमुई के 26वें जिलाधिकारी के रूप में नवीन मंगलवार से कार्य प्रारंभ कर देंगे। सबसे पहले वह मुख्य सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिरकत करेंगे।

    इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। फिर वह समाहरणालय स्थित सभी शाखा के अधिकारियों व कर्मियों से औपचारिक परिचय के पश्चात समाहरणालय परिसर में मौजूद सभी शाखा कार्यालय का निरीक्षण कर सकते हैं।

    इन कार्यक्रमों के बीच मीडिया से भी मुखातिब होने की संभावना है। हालांकि, इन कार्यक्रमों को लेकर अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।