जमुई में एक बच्चे की मां ने पति को छोड़ प्रेमी से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जमुई से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। एक शादीशुदा महिला को एक युवक से दो बार प्यार हुआ और उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली। पांच साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी लेकिन परिवार के विरोध के कारण अलग हो गए। शादी के बाद दोबारा मिले और फिर प्यार हो गया। महिला एक बच्चे की मां भी है।

संवाद सहयोगी, जमुई। आपने अक्सर सुना होगा कि सच्चा प्यार केवल एक बार होता है, लेकिन एक युवक और युवती के बीच कुछ ऐसा प्यार हुआ कि दोनों एक नहीं बल्कि दो बार सच्चे प्यार में पड़े। इतना ही नहीं, प्रेमिका की तो दो बार शादी भी हो गई। इनकी प्रेम कहानी जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
यह अजीबोगरीब प्रेम कहानी जमुई में सामने आई है। जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने से पांच साल छोटे प्रेमी के साथ शादी कर ली। महिला को एक बच्चा भी है और अब उसका दावा है कि यह बच्चा उसके पति की बजाय उसके प्रेमी का है। लखीसराय जिले के गोपालपुर के रहने वाले एक युवक ने पश्चिम बंगाल के सीतारामपुर की रहने वाली एक युवती के साथ शादी रचा ली।
मामला खैरा बाजार के रहने वाले भरत और उसकी प्रेमिका सीतारामपुर निवासी अंजलि के बीच की है। भरत और अंजलि की मुलाकात करीब पांच साल पहले हुई थी। तब अंजलि की शादी नहीं हुई थी। अंजलि अपने ननिहाल खैरा थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में आई हुई थी।
इस दौरान वह धर्मपुर गांव के मंदिर में पूजा करने गई, जहां उसकी मुलाकात खैरा बाजार के रहने वाले भरत से हुई। दोनों के बीच प्यार हुआ, दोनों फोन पर एक दूसरे से बात करने लगे।
करीब छह महीने चले इस प्रेम-प्रसंग के बाद अंजलि के परिवार को इस बात की भनक लग गई और उन्होंने उसका मोबाइल फोन ले लिया तथा उसे उसके किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बंद हो गया।
इसी बीच अंजलि के परिवारवालों ने उसकी शादी पश्चिम बंगाल के सीतारामपुर में करवा दी, जहां वह अपने पति के साथ रहने लगी। शादी के बाद अंजलि अपने ननिहाल आई थी। जहां दोबारा उसकी मुलाकात भरत से हुई। इस बार शादीशुदा अंजलि को फिर से भरत से प्यार हो गया और दोनों बात करने लगे।
करीब तीन साल तक दोनों फोन पर एक-दूसरे से बात करते रहे और तीन साल के बाद अंजलि ने भरत से शादी करने का फैसला कर लिया। अंजलि इस बीच एक बच्चे की मां भी बन गई थी। भरत ने बताया कि वह पहले ही अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन उस वक्त उसकी उम्र 21 साल पूरी नहीं हुई थी और वह अपने 21 साल के होने का इंतजार कर रहा था।
जैसे ही भरत 21 का हुआ, उसने अंजलि को बुलाया और जमुई के पत्नेश्वर मंदिर में जाकर शादी कर ली। जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बहरहाल अजीबोगरीब यह प्रेम कहानी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।