जमुई में जन सुराज पार्टी के नेता पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से चार-पांच लोगों ने जमकर पीटा
Jamui Crime News जमुई के गिद्धौर में जनसुराज पार्टी के नेता पर हमला हुआ जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित ने रहीस यादव और अन्य पर लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई)। कुमरडीह गांव निवासी एवं जनसुराज पार्टी के नेता विमल कुमार मिश्रा पर शनिवार की रात बेरहमी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
घायलावस्था में उन्हें गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।
घटना को लेकर पीड़ित ने गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घायल विमल मिश्रा ने बताया कि शनिवार की शाम वह मजदूर खोजने यादव टोला गए थे।
लौटते समय गांव के ही रहीस यादव अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ रास्ते में घेरकर गाली-गलौज करने लगे और अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इसके बाद जमीन पर पटककर सर पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। पीड़ित ने बताया कि कुछ राहगीरों के आने पर सभी आरोपित फरार हो गए। पीड़ित के बयान के आधार पर गिद्धौर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।
चार के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज
वहीं, दूसरी ओर जमुई थाना क्षेत्र के बाराजोर गांव में जमीन विवाद को लेकर चार लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। इस संबंध में पीड़ित ने थाना में केस दर्ज कराया है।
बताया जाता है कि करीम अंसारी अपने खेत में काम कर रहा था तभी गांव के शहबाज अंसारी, फुरकंत अंसारी, मुस्तकीम अंसारी और समीउद्दीन अंसारी वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने रॉड से हमला कर करीम को घायल कर दिया और खेत में नहीं आने की धमकी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।