Jamui News: '20 लाख दो, नहीं तो जान से मार देंगे...', जमुई के डॉक्टर से फोन पर मांगी रंगदारी; केस दर्ज
जमुई में एक सर्जन से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई जिसके न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। डॉ. सूर्यनंदन सिंह को देवघर जेल से परिहार नामक व्यक्ति ने कॉल किया था। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद जांच जारी है। इस घटना से इलाके के अन्य डॉक्टरों में भी दहशत का माहौल है।

संवाद सहयोगी, जमुई। शहर के एक बड़े सर्जन से अपराधियों ने फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। मामले में पुलिस केस कर आगे की कार्रवाई कर रही है। इधर, रंगदारी मांगे जाने की घटना के बाद चिकित्सक व उनका परिवार दहशत में है।
जानकारी के अनुसार चार जून को दिन में करीब दो बजे स्टेशन रोड स्थित निजी क्लीनिक के सर्जन डॉ. सूर्यनंदन सिंह को एक अनजान नंबर से काल आता है। कॉल उठाने पर दूसरी तरफ से कहा जाता है कि मैं देवघर जेल से परिहार बोल रहा हूं। 20 लाख दो, नहीं तो जान से मार देंगे।
घबराकर सर्जन ने तुरंत पुलिस के वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी। घटना के बाद जिस नंबर से काल आया था, उस नंबर पर काल किया गया तो नंबर बंद मिला। अचानक पांच दिनों बाद नौ जून को दिन के करीब 1:45 बजे फिर से सर्जन को उसी नंबर से फोन आने लगा।
सर्जन ने घबराकर फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। लगातार फोन आने पर वे डर गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी। पुलिस अधिकारी द्वारा नजदीकी थाना में आवेदन देने की बात कही गई।
इसके उपरांत पीड़ित सर्जन ने मंगलवार को नगर थाना में केस किया है। एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इधर, सर्जन से रंगदारी की मांग किए जाने की घटना से अन्य डाक्टरों में भी दहशत देखी जा रही है। 2024 के फरवरी माह में भी अपराधियों द्वारा जमुई के एक नामी चिकित्सक से 20 लाख की रंगदारी मांगने में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।