ड्यूटी के साथ-साथ गायिकी में भी छा रहे कॉन्स्टेबल लालू सवेरा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जमुई के चकाई प्रखंड में पदस्थापित सिपाही लालू सवेरा अपनी गायिकी के कारण सुर्खियों में हैं। रोहतास के रहने वाले लालू ड्यूटी के साथ-साथ अपने शौक को भी पूरा कर रहे हैं। उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे पुलिसकर्मियों के जीवन की कठिनाइयों पर गीत गा रहे हैं। उनकी गायिकी में सरलता और भावनाओं की सच्चाई झलकती है जिससे लोग प्रभावित हैं।

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई)। चकाई प्रखंड के चिहरा थाना में पदस्थापित कॉन्स्टेबल लालू सवेरा इन दिनों अपनी गायिकी के कारण सुर्खियों में हैं। मूल रूप से रोहतास जिला निवासी लालू सवेरा न केवल अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हैं, बल्कि गायिकी के क्षेत्र में भी अपनी खास पहचान बना रहे हैं।
पुलिस की सख्त ड्यूटी के बीच वे अपने शौक को समय देकर लोगों का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे हारमोनियम बजाते हुए पुलिसकर्मियों के जीवन की कठिनाइयों पर एक मार्मिक गीत गा रहे हैं।
गीत में उन्होंने यह भावपूर्ण तरीके से बताया कि जब पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिलती तो उनकी पत्नी और परिवार किस तरह की बातें करते हैं और किस दर्द से गुजरते हैं। यह गीत सुनने वालों के दिलों को गहराई तक छू रहा है।
लालू सवेरा की गायिकी में जो सरलता और भावनाओं की सच्चाई झलकती है, वह लोगों को खूब पसंद आ रही है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर कई लोग उनकी कला को सलाम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे न केवल एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी हैं, बल्कि एक बेहतरीन कलाकार भी हैं।
अपने व्यस्त समय में भी संगीत को समय देने वाले लालू सवेरा का मानना है कि गायन उन्हें मानसिक शांति प्रदान करता है। उनका यह प्रयास पुलिसकर्मियों के निजी जीवन में आने वाली कठिनाइयों और भावनाओं को सामने लाता है, जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
उनके सुर और शब्दों की सादगी श्रोताओं के दिलों को छू रही है और यही वजह है कि लोग उनकी कला और जज्बे की जमकर सराहना कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।