Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: जमुई में उत्पाद विभाग ने रोका ट्रक, फिर खाली बोरा के बंडल को हटाया तो उड़े होश; मच गया हड़कंप

    By Agency Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Thu, 28 Nov 2024 10:34 AM (IST)

    Jamui News जमुई में उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की शाम करीब 8 बजे डुमरी चेकपोस्ट पर एक ट्रक से 20 बोरा में करीब चार क्विंटल गांजा जब्त किया है। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक की पहचान नवी मुंबई के निवासी अमोल गायकवाड़ के रूप में हुई है। बरामद गांजा का वजन करीब चार क्विंटल है।

    Hero Image
    जमुई में गांजा तस्करी का भंडाफोड़ (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमुई। Jamui News: जमुई में वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को अवैध गांजा की बड़ी खेप पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार की देर शाम करीब 8:00 बजे डुमरी चेकपोस्ट से वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 20 बोरा में करीब चार क्विंटल गांजा जब्त किया गया है। इतनी भारी मात्रा में गांजा देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार चालक की पहचान नवी मुंबई के फाइजर रोड इंद्रा नगर निवासी नारायण के पुत्र अमोल गायकवाड़ के रूप में हुई है। यह कार्रवाई उत्पाद विभाग के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि अलग-अलग टीम गठित कर शराब के विरुद्ध झारखंड से सटे सीमा क्षेत्र स्थित विभिन्न चेकपोस्टों पर छापेमारी की जा रही है।

    इसी कड़ी में उत्पाद थाना प्रभारी अश्विनी कुमार के नेतृत्व में एसआई धर्मवीर कुमार और एएसआई लव कुमार द्वारा डुमरी चेकपोस्ट पर खाली बोरा का बंडल लदे एक ट्रक की तालाशी ली गई। जब खाली बोरा के बंडल को हटाया गया तो नीचे में रखा 20 बोरा में गांजा बरामद किया गया और ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है।

    बरामद गांजा का वजन करीब 4 क्विंटल

    बरामद गांजा का वजन करीब चार क्विंटल है और बाज़ार मूल्य करीब चालीस लाख रुपया बताया जाता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ के दौरान पता चला है कि हजारी बाग से गांजा की खेप पटना ले जाया जा रहा था, जहां किसी दूसरे चालक को ट्रक सौंपना था। तस्कर और ट्रक मालिक का भी पता लगाया जा रहा है। कागजी प्रक्रिया पूरी कर चालक को जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा सीमा क्षेत्रों पर लगातार वाहन जांच की जा रही है।

    गांजा क्या है?

    गांजा एक प्रकार का नशीला पदार्थ है, जो भांग के पौधे से प्राप्त किया जाता है। यह एक प्रकार का साइकोएक्टिव पदार्थ है, जो मस्तिष्क और शरीर पर प्रभाव डालता है। गांजा में मुख्य रूप से टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल (टीएचसी) नामक एक रसायन होता है, जो इसके नशीले प्रभाव के लिए जिम्मेदार होता है। जब गांजा का सेवन किया जाता है, तो टीएचसी रक्तप्रवाह में प्रवेश करता है और मस्तिष्क तक पहुंचता है, जहां यह विभिन्न प्रभावों का कारण बनता है।

    गांजा के सेवन से नुकसान

    •  नशीली दवाओं की लत
    •  मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं
    •  श्वसन समस्याएं
    •  हृदय समस्याएं
    •  याददाश्त और एकाग्रता में कमी

    Patna Crime News: बिहटा में प्रेमी-प्रेमिका को दी ऐसी मौत कि कांप उठा पूरा इलाका, लड़की के घर के 4 लोग गिरफ्तार

    पटना में चोरों का आतंक! सुबह RJD विधायक की पत्नी, दोपहर में ई-रिक्शा सवार तो शाम में दिव्यांग के गले से उड़ाई चेन