Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: तो क्या, साहब के आंगन में भी चलेगा अतिक्रमण के खिलाफ डंडा? इंतजार कर रहे लोग

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:52 PM (IST)

    जमुई जिले के चकाई में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। चकाई चौक से बाजार तक अतिक्रमण हटाया जा रहा है। लोगों में चर्चा है कि क्या प्रखंड और अंचल कार्यालय भी अतिक्रमण मुक्त होंगे। विधायक ने जलजमाव की समस्या को देखते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। चकाई बाजार में भी अतिक्रमण से लोग परेशान हैं और इसे हटाने की उम्मीद कर रहे हैं।

    Hero Image
    प्रखंड अंचल कार्यालय के समीप स्थापित गुमटी

    संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई)। पिछले चार दिनों से चकाई चौक से लेकर बाजार तक अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा चल रहा है तो प्रखंड एवं अंचल सहित अन्य कार्यालय में कायम अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। यह जानने की उत्सुकता लोगों के बीच बढ़ गई है। सभी लोगों के जुबान पर यह चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग यह पूछने लगे हैं कि क्या साहब का आंगन भी अतिक्रमणमुक्त होगा? हालांकि, लगातार पांचवें दिन भी अंचल अधिकारी की देखरेख में अमीन और कर्मचारी द्वारा चकाई चौक से लेकर देवघर रोड में सड़क के दक्षिणी एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ मापी की गई तथा बुलडोजर चलाने के लिए निशान लगाया गया।

    अंचल अमीन अर्जुन रविदास के मुताबिक बुधवार को 70 दुकानों के समीप मापी कर निशान लगाया गया। मालूम हो कि चकाई प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, पशुपालन कार्यालय, पशु अस्पताल, चकाई निरीक्षण भवन, रजिस्ट्री कार्यालय से लेकर किसान भवन तक का एरिया भीषण अतिक्रमण का शिकार है।

    इन इलाकों में लगभग 100 से अधिक छोटे-बड़े दुकान और गुमटी अतिक्रमण कर लगाया गया है। कहा जा सकता है कि यहां अतिक्रमण के लिए दुकानदारों के बीच होड़ मची है। चर्चा तो यह भी है कि यहां रात के अंधेरे में अतिक्रमण होता है। अतिक्रमण के कारण गंदगी भी फैलती है।

    स्थिति ऐसी है कि चकाई-देवघर मुख्य मार्ग से प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन दिखता तक नहीं है। अतिक्रमण का हाल यह है कि अगर कोई दूर देहात से ग्रामीण आ जाए तो उसे पूछ कर ही प्रखंड कार्यालय की ओर जाना होगा।

    कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रखंड और अंचल कार्यालय से ही अतिक्रमणमुक्त अभियान की शुरुआत होनी चाहिए। अब देखना है कि कब तक अतिक्रमण हटाने का काम प्रारंभ होगा। फिलहाल, मापी और निशान देने का कार्य जारी है। अं

    चलाधिकारी राजकिशोर साह का कहना है कि प्रखंड और अंचल कार्यालय के आसपास लगे गुमटी को भी हटाकर पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

    मालूम हो कि विगत रविवार को स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने चकाई चौक और उसके आसपास के एरिया में जलजमाव को देखते हुए पदाधिकारी को अतिक्रमणमुक्त कर जलजमाव की समस्या का समाधान निकालने का निर्देश दिया था।

    अतिक्रमण से कराह रहा चकाई बाजार

    सिर्फ चकाई चौक और प्रखंड कार्यालय में ही अतिक्रमण नहीं है, बल्कि पूरे चकाई बाजार अतिक्रमण से कराह रहा है। खासकर चकाई चौक से जयप्रकाश चौक होते हुए नीचे बाजार मिडल स्कूल रोड तक भीषण अतिक्रमण है। स्थिति ऐसी है कि जयप्रकाश चौक से आगे बढ़ने पर अगर दो वाहन एक साथ आमने-सामने आ जाए तो वाहन आर-पार नहीं हो पाते हैं और घंटे तक जाम की स्थिति बनी रहती है।

    थाना मोड़ से नीचे बाजार जाने वाले रास्ते में तो स्थिति काफी भयावह है। यहां तो अतिक्रमण के कारण आर-पार होने वाले वाहन चालक और दुकानदारों में अक्सर बहस भी हो जाता है। कभी-कभी तो स्थिति मारपीट की हो जाती है।

    लोगों ने उम्मीद जताई है कि चकाई बाजार भी पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त होगा ताकि लोग आराम से बाजार आना-जाना कर सकेंगे। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण ही चकाई बाजार में जलजमाव के साथ-साथ नाला का पानी सड़क पर बहता रहता है।