Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैक्स की सदस्यता के लिए समर्थक होना जरूरी

    जमुई। पैक्स चुनाव को लेकर सह और मात का खेल जारी है। पैक्सस की सदस्यता प्राप्त करने के लिए पैक्स अध्यक्ष का समर्थक होना सबसे बड़ा मानक बना है।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 16 Oct 2019 06:43 PM (IST)
    पैक्स की सदस्यता के लिए समर्थक होना जरूरी

    जमुई। पैक्स चुनाव को लेकर सह और मात का खेल जारी है। पैक्सस की सदस्यता प्राप्त करने के लिए पैक्स अध्यक्ष का समर्थक होना सबसे बड़ा मानक बना है। ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था को भी पैक्स अध्यक्षों ने धत्ता बता मनचाहे लोगों के आवेदन को स्वीकृत और अस्वीकृत की श्रेणी में सूचीबद्ध कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा मामला लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मटिया पैक्स का है। वहां के उत्तम कुमार आर्य ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है। उसने कहा है कि पैक्स सदस्य बनने के लिए 506 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसमें अधिकांश को पैक्स अध्यक्ष द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि नियमानुसार पैक्स कार्यकारिणी के दो सदस्य की अनुशंसा के साथ आवेदन किया गया था। इस कार्य में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की भी भूमिका संदेह के दायरे में है। यहां यह बताना लाजिमी है कि पैक्स चुनाव में सहकारिता समिति के सदस्य ही मतदाता होते हैं। इस लिहाज से वोटर लिस्ट में विरोधियों का नाम दर्ज न हो, इसके लिए सदस्यता हासिल करने में अध्यक्षों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जाता है। इधर, जिला सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने मामले में कार्रवाई की बात कही है, जबकि पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सदस्यता के लिए मानदंड पर खरा नहीं उतरने वाले आवेदकों के ही आवेदन को अस्वीकृत किया गया है।