अंकल-आंटी, मां जाओ, वोट डालेंगे कसम खाओ के साथ निकली रैली
जमुई। लोकतंत्र में हिस्सेदारी हम सबकी है भागीदारी अंकल आंटी मां जाओ वोट डालेंगे कसम खाओ बचा-बचा करे पुकार वोट डालना तुम हर बार जागो-जागो हे मतदाता तुम ...और पढ़ें

जमुई। लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है भागीदारी, अंकल, आंटी, मां जाओ, वोट डालेंगे कसम खाओ, बच्चा-बच्चा करे पुकार, वोट डालना तुम हर बार, जागो-जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता, लोकतंत्र की है पहचान, मत मतदाता और मतदान, जन-जन को चेताना है,मतदाता को जगाना है, जैसे नारों के साथ बुधवार को प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने लोक सभा चुनाव को लेकर विद्यालय परिसर से मतदाता जागरुकता रैली निकाली। सीओ अजीत कुमार झा एवं शिक्षाविद शालीग्राम राय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर जय प्रकाश चैक, चकाई मोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर समाप्त हो गया। रैली के दौरान छात्राएं हाथ में मतदाता जागरुकता से संबधित नारा लिखी तख्तियां लेकर चल रही थीं। रैली समापन के मौके पर सीओ ने कहा कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में जाति, धर्म और मजहब से उपर उठकर बिना प्रलोभन के अवश्य मतदान करें और एक बेहतर प्रत्याशी को जिताएं जिससे क्षेत्र की समस्या का निदान हो सके। वहीं विद्यालय के एचएम अजय कुमार ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। मौके पर शिक्षक मनोज मंडल, बंतु पांडेय, कविता कुमारी, उषा झा, शिव प्रसाद कुशवाहा, अरूण यादव, प्रकाश कुमार, कंचन, कांति, मिताली, इन्द्रदेव किस्कु, विभा कुमारी, मंती, नुनधन दास, छात्रा संध्या कुमारी, बिन्दु, प्रांजल, सुरभि, रितिका, ज्योति, छोटी, अंशु, तरन्नुम, मोनिका, काजल आदि शामिल थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।