ट्रेन से 1660 पाउच देसी शराब बरामद
जमुई। गुरुवार तड़के झाझा स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में 13287 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की।
जमुई। गुरुवार तड़के झाझा स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में 13287 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की। मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार साउथ बिहार एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म चार पर लगते ही रेलयात्रियों ने आरपीएफ को सूचना दी कि स्लीपर बोगी एस-5 के शौचालय के समीप शराब की कई बोरियां रखी है। सूचना पाकर आरपीएफ के एएसआइ हरिश कुमार सिंह जवानों के साथ बोगी की जांच करने पहुंचे। इसी दौरान रेल पुलिस भी पहुंच गई। जांच के दौरान शौचालय से तीन प्लास्टिक बोरी एवं एक बैग व एक थैला बरामद किया। जब उसकी तलाशी ली गई तो 1660 पाउच देसी शराब बरामद हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।