MLA श्रेयसी सिंह के औचक निरीक्षण में खुली अस्पताल की पोल, फिजियोथेरेपी कक्ष में ताला देख डॉक्टरों पर भड़कीं
जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जहाँ फिजियोथेरेपी कक्ष में ताला देखकर वे नाराज़ हुईं। उन्होंने सिविल सर्जन को फटकार लगाई और एसडीओ को तुरंत अस्पताल आने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि पहले निरीक्षण के दौरान कमरा सजा हुआ था पर आज ताला लगा मिला।

संवाद सहयोगी, जमुई। सदर अस्पताल की अव्यवस्था शुक्रवार को फिर उस समय उजागर हो गई जब अचानक निरीक्षण पर पहुंचीं जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने फिजियोथेरेपी कक्ष का ताला बंद देखा।
इस दृश्य ने उन्हें नाराज कर दिया। मौके पर ही उन्होंने सिविल सर्जन को फटकार लगाई और एसडीओ को फोन कर तुरंत अस्पताल आने का निर्देश दिया।
विधायक ने कहा कि दो दिन पहले जब वह निरीक्षण पर आईं थीं, तब अस्पताल प्रशासन ने सजा-संवारकर फिजियोथेरेपी कक्ष दिखाया था। लेकिन अचानक पहुंचने पर कमरे में ताला लगा मिला।
इस पर उन्होंने सिविल सर्जन से फोन लेकर खुद ही फिजियोथेरेपी डॉक्टर को फटकार लगाई और कहा कि यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्रेयसी सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि सुबह 9:30 बजे तक सभी चिकित्सक और कर्मचारी को ड्यूटी पर मौजूद रहना चाहिए, जबकि मौके पर 11:10 बजे तक फिजियोथेरेपी डॉक्टर अनुपस्थित थे।
विधायक ने चेतावनी दी कि यदि समय पर उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हुई तो सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि रिपोर्ट समय पर नहीं दी गई तो मीडिया के जरिए जमीनी हकीकत उजागर की जाएगी।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अनुपस्थित डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ तत्काल एक्शन लिया जाए। विधायक की सख्ती से अस्पताल परिसर में मौजूद डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी सकते में आ गए।
निरीक्षण के दौरान श्रेयसी सिंह ने साफ कहा कि जनता की सुविधा के लिए अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने चेताया कि यदि लापरवाही जारी रही तो दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
इस दौरान विधायक ने सदर अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों और उनके स्वजनों से अस्पताल के व्यवस्था को लेकर बात की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।