Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: जमुई में हाइवा से शराब तस्करी का भंडाफोड़, गिट्टी के नीचे से 422 पेटी शराब जब्त

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:06 PM (IST)

    जमुई में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता मिली। वर्ष 2025 की सबसे बड़ी अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई है। हाइवा से गिट्टी के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही 422 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है जिसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

    Hero Image
    जमुई में हाइवा से शराब तस्करी का भंडाफोड़

    संवाद सहयोगी, जमुई। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम को अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है, जो वर्ष 2025 की सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है।

    उत्पाद विभाग ने हाइवा से गिट्टी के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के निर्देश पर उत्पाद थाना प्रभारी गौरी शंकर कुमार के नेतृत्व में एसआई मधुसूदन यादव और एएसआई जितेंद्र कुमार के द्वारा सिकंदरा- लखिसराय मार्ग पर शुक्रवार और शनिवार की मध्य की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हाइवा में गिट्टी के नीचे से 422 पेटी यानि 3773.880 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। साथ ही चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है।

    गिरफ्तार चालक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सिरमंडीह गांव निवासी गौरी यादव के पुत्र राजेश कुमार यादव और उपचालक की पहचान जसीडीह के नयाडीह गांव निवासी हीरो यादव के पुत्र पप्पू यादव के रूप में हुई है।

    उत्पाद विभाग के इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है। उक्त जानकारी शनिवार की अहले सुबह 4:00 बजे प्रेस वार्ता के दौरान उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने दी है।

    उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हाइवा से अवैध शराब की खेप जमुई के रास्ते ले जाई जा रही है और एक पेट्रोलपंप पर हाइवा वाहन खड़ी है।

    पुलिस को देख भागने लगा चालक

    सूचना के फौरन बाद फौरन उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार और एसआई मधुसूदन यादव और एएसआई जितेंद्र कुमार सहित अन्य उत्पाद सिपाही की एक टीम गठित की गई और हाइवा को पकड़ने के रवाना हुई, लेकिन उत्पाद विभाग की टीम को देख चालक हाइवा को लेकर भागने लगा।

    चालक को काफी दूर तक खदेड़कर पकड़ा गया और तालाशी ली गई। इस दौरान गिट्टी के नीचे रखा 422 पेटी यानि 3773. 880 लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई और चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया है।

    बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपया बताया जाता है। शराब की खेप देवघर से समस्तीपुर की ओर ले जाई जा रही थी। गाड़ी मालिक और शराब तस्कर का भी पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार चालक और उपचालक से पूछताछ की जा रही है।