Jamui News: होमगार्ड जवान पर हमला, मारपीट कर नहर में फेंकी बाइक; 3 बदमाश गिरफ्तार
जमुई में होमगार्ड जवान पर हमला किया गया और मारपीट के बाद उसकी बाइक नहर में फेंक दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जमुई। खैरा थाना क्षेत्र के बानपुर के समीप कुछ बदमाशों ने एक होमगार्ड जवान पर हमला किया। इस दौरान बदमाशों ने होमगार्ड जवान के साथ मारपीट की तथा उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसकी बाइक को नहर में फेंक दिया।
घटना को लेकर पीड़ित होमगार्ड जवान थाना क्षेत्र के कहरडीह निवासी रविंद्र कुमार सिंह ने खैरा थाना में केस दर्ज कराया।
पुलिस को दिए आवेदन में रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मैं होमगार्ड का जवान हूं तथा वर्तमान में जमुई जेल में पदस्थापित हूं। विगत सोमवार देर शाम 8:00 बजे मैं अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर जा रहा था। जब मैं बानपुर के समीप से गुजर रहा था तब एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और मेरा रास्ता रोक दिया तथा मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे।
इस दौरान उन्होंने मेरी बाइक को नहर में धक्का देकर फेंक दिया और लात घूंसे से मारकर मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मेरे द्वारा हो-हल्ला मचाने पर जब आसपास के लोग जमा हुए तब सभी लोग मुझे छोड़कर वहां से भाग निकले। जवान ने घटना का आरोप बानपुर गांव के मु. आजाद, सलमान खान तथा समीउल्लाह खान पर लगाया।
बताया कि तीनों युवक शरारती प्रवृत्ति के हैं। मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।