Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: नशे में धुत्त दारोगा ने उत्पाद विभाग के ASI को पिस्टल की बट से पीटा, SP ने किया निलंबित; दिए जांच के आदेश

    Updated: Sun, 18 Aug 2024 05:29 PM (IST)

    Bihar News in Hindi बिहार सरकार के शराबबंदी कानून की उनके मुलाजिमों ने ही जमुई में पोल खोलकर रख दी है। जिनके कंधों पर शराबबंदी कानून को सख्ती के साथ लागू करवाने का दायित्व सौंपा गया है वही आज इस कानून की धज्जियां उड़ाने पर तुले हुए हैं। ताजा मामला रविवार की दोपहर बाद का जमुई के उत्पाद थाने का है।

    Hero Image
    गिरफ्तार किया गया पुलिस अवर निरीक्षक। (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, जमुई। जमुई के टाउन थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचे और मौजूद उत्पाद विभाग के सिपाहियों से बदतमीजी करते हुए राब दिखाने लगे। इतना ही नहीं नशे की हालत में उन्होंने गाली- ग्लौज तक कर डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारोगा ने ASI पर पिस्टल की बट से किया हमला 

    इसके बाद उत्पाद विभाग के एएसआइ राकेश सिंह वहां पहुंच गए और उन्हें समझाने लगे। लेकिन, सिविल ड्रेस में नशे की हालत में मदहोश पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव ने पिस्टल के बट से एएसआइ राकेश सिंह के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।

    नशेड़ी दारोगा हुआ गिरफ्तार 

    इसके बाद फौरन उत्पाद विभाग की टीम द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव की जांच की गई, जिसमें उनके द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

    एसपी ने दारोगा को किया निलंबित

    घायल एएसआइ राकेश सिंह का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। टाउन थाना के पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव की करतूत की भनक एसपी डॉ. शौर्य सुमन को लग गई। जिसके बाद उन्होंने फौरन आरोपित पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है।

    एसपी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से पुलिस महकमा में दहशत फैला है। एसपी द्वारा की गई लगातार यह तीसरी कार्रवाई है।

    पहले भी जिले के दो पुलिसकर्मी हो चुके हैं निलंबित

    इससे पहले शनिवार को घूस मांगने के जुर्म में गरही थाना के एसआई विवेक कुमार को निलंबित किया गया था। वहीं, अवैध बालू में संलिप्तता पाए जाने पर गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी को निलंबित किया गया था। कार्रवाई के बाद एसपी ने अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भी सावधान किया है।

    यह भी पढ़ें: Patna News: पटना के मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर का मर्डर, घर के बाहर ही उतारा मौत के घाट; इलाके में सनसनी

    Patna News: सब्जी बेचने गया था पति, इधर बच्चे को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी