Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News : संपत्ति की लालच में 'यमराज' बना मंझला भाई, बड़े भाई व भाभी की कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 02:13 PM (IST)

    बताया जाता है कि देवेंद्र मिश्रा का जमीनी बंटबारे को लेकर अपने ही सगे भाई रविंद्र मिश्रा उर्फ रावण और छोटे भाई सत्येंद्र मिश्रा से लंबे समय से विवाद चल रहा था। लेकिन गुरुवार की सुबह विवाद काफी बढ़ गया।

    Hero Image
    जमुई में मंझले भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी (जागरण)

    Jamui News: बिहार के जमुई से रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है।  गुरुवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे के करीब जमीनी बंटबारे को लेकर मंझले भाई ने अपने ही बड़े भाई व भाभी की हत्या कर दी। घटना थाना क्षेत्र के लहिला गांव की है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद रविन्द्र फरार हो गया

    घटना के बाद रविन्द्र फरार हो गया। घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची सिकंदरा पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किए गए कुल्हाड़ी को बरामद करते हुए दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।

    जमीन विवाद की घटना

    बताया जाता है कि देवेंद्र मिश्रा का जमीनी बंटबारे को लेकर अपने ही सगे भाई रविंद्र मिश्रा उर्फ रावण और छोटे भाई सत्येंद्र मिश्रा से लंबे समय से विवाद चल रहा था। लेकिन, गुरुवार की सुबह विवाद काफी बढ़ गया।

    जिसके बाद रविन्द्र ने भाई के रिश्ते को कलंकित कर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर अपने बड़े भाई देवेंद्र और भाभी को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल एसडीपीओ जमुई सतीश सुमन के साथ पुलिस निरीक्षक श्रीकांत कुमार व थानाध्यक्ष विजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं। पुलिस सभी तथ्यों को इकठ्ठा करते हुए हत्यारे भाई की तलाश में जुटी है।