Jamui News: जमुई में IITian की डूबने से मौत, 5 महीने पहले की थी लव मैरिज; पत्नी पर लगे गंभीर आरोप
बिहार के जमुई जिले में पंचभूर झरने में स्नान करने गए एक आईआईटीयन इंजीनियर की डूबने से मौत हो गई। मृतक अतुल बैंगलौर आईआईटी से इंजीनियरिंग पास करके जर्मनी में नौकरी कर रहा था। वह पिछले दिनों होली के दौरान अपनी पत्नी प्रिया के साथ गांव आया था। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से अतुल की मौत हो गई।

संवाद सहयोगी, जमुई। पत्नी के साथ हरणी पंचायत के पंचभूर झरना में स्नान करने गए एक आईआईटीयन इंजीनियर की झरने में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गरही थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत केतारीबांक गांव निवासी निरंजन यादव के इकलौते पुत्र अतुल कुमार के रूप में हुई है।
जर्मनी में नौकरी करता था युवक
बताया जाता है कि अतुल ने बैंगलौर आईआईटी से इंजीनियरिंग पास की थी और किसी कंपनी में काम करने जर्मनी चला गया था। वह पिछले कई सालों से जर्मनी में ही रहकर नौकरी कर रहा था। पिछले दिनों होली के दौरान अतुल अपनी पत्नी प्रिया के साथ गांव आया था।
इसी बीच रविवार को दोनों पति-पत्नी पंचभूर झरना में स्नान करने गए। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से अतुल की मौत हो गई। घटना की सूचना अतुल की पत्नी प्रिया कुमारी द्वारा डॉयल 112 पर पुलिस को दी गई।
जिसके बाद सूचना पाकर गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार अपनी टीम के साथ पंचभूर झरना पहुंचे और मृत अतुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया।
अतुल की पत्नी ने दी घटना की जानकारी
अतुल की पत्नी प्रिया कुमारी ने पुलिस को पूरे घटना की जानकारी दी। इधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मृतक के घर पर जमा हो गई। घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रिया, मां सबिता देवी सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूब जाने से अतुल की मौत हुई है। फिलहाल उसके शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
बताते चलें कि अतुल अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। पिछले साल बिहार शरीफ की रहने वाली प्रिया से उसकी लव मेरिज शादी हुई थी। अतुल के पिता गांव में ही खेती किसानी करते हैं। उसकी मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।
मां को पत्नी पर शक
अतुल की मौत मामले में नया मोड़ तब सामने आ गया, जब उसकी मां सबिता देवी ने पत्नी प्रिया पर हत्या करने की आशंका जता मीडिया में बयान दिया। बताया कि बैंगलौर में पढ़ाई के दौरान अतुल की दोस्ती प्रिया के साथ हुई। इसके बाद दोनों ने लव मैरिज शादी की।
शादी के बाद कुछ दिन तक दोनों के बीच रिश्ते अच्छे रहे, लेकिन बाद में दोनों के बीच रिश्ता खराब हो गया। दोनों एक-दूसरे से हमेशा झगड़ते रहते थे। रविवार की सुबह जब दोनों पंचभूर जा रहे थे तब मैंने दोनों को जाने से मना किया था, लेकिन प्रिया ने कहा कि पहले से प्लानिंग की है तो जाने से क्यों मना कर रहे हैं।
मृतक युवक की मां ने कहा कि जानबूझकर प्रिया अतुल को साथ लेकर गई और वहां इस तरह की घटना हुई। मुझे शक है कि मेरे बेटे की हत्या की गई वह ऐसे नहीं मरता। इसकी शिकायत पुलिस से करूंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।