Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी बढ़ते ही शीतल पेय की बढ़ी मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 30 Apr 2021 07:09 PM (IST)

    जमुई। बढ़ते गर्मी के साथ ही नगर क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों के गले तर करने के लिए शीतल पेय पदार्थों की दुकानें सजने लगी है।

    Hero Image
    गर्मी बढ़ते ही शीतल पेय की बढ़ी मांग

    जमुई। बढ़ते गर्मी के साथ ही नगर क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों के गले तर करने के लिए शीतल पेय पदार्थों की दुकानें सजने लगी है। शहर के महाराजगंज से कचहरी चौक रोड, बुधवन तलाव रोड, महिसौड़ी चौक, पुरानी बाजार यही वजह है कि मुख्यालय सहित प्रमुख चौराहों पर चने का सत्तू का शरबत, बेल शरबत, दही लस्सी, गन्ने का रस, संतरा, अनार, आम जैसे फल का जूस सहित तरह-तरह पेय पदार्थ वाली दुकानें सज गई हैं। जहां हर समय शीतल पेय पदार्थ पीने के लिए लोगों की भीड़ जुटी दिखाई देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर अस्पताल के डॉ. अरविद कुमार ने बताया कि प्राकृतिक शीतल पेय पदार्थ पीने से कोरोना संक्रमण काल में लोगों के शरीर में पानी का लेवल सही रहेगा तथा स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं। इससे लोगों के शरीर में विटामिन सी एवं क्लोरीन की मात्रा में वृद्धि होगी। शुरुआत में ही गर्मी अपना रूप दिखाने लगा है। धूप व उमस भरी गर्मी के थपेड़ों से बचने के लिए राहगीर भले ही सिर एवं चेहरा ढकने के लिए दुपट्टा, गमछा, छाता आदि का प्रयोग करने लगे हैं। हालत यह है थोड़ी दूरी का सफर तय करने के बाद ही गला सूखने लगता है। जिसे तर करने के लिए अधिकांश लोग शीतल पेय पदार्थ दुकानों की ओर बढ़ जाते हैं। गर्मी बढ़ने एवं लोगों के प्यास बुझाने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शीतल पेय पदार्थ काफी लाभदायक है। शहर के मुख्य चौराहों पर जगह-जगह दुकान व ठेला सज चुके हैं। चना सत्तू का शरबत, बेल व गन्ना जूस, नींबू-पानी आदि दुकान व ठेला पर इन दिनों लोगों की भीड़ जुट रही है। गन्ना जूस के दाम में भी मंहगाई का असर देखने को मिल रहा है। पिछले वर्ष 10 रूपये प्रति बड़े गिलास मिलने वाला गन्ना का जूस इस बार 10 रूपए में छोटे प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास मैं मिल रहा है। नगर क्षेत्र के एसपी निवास के समीप में गन्ने का जूस बेचने वाले दुकानदार ने बताया 10 रूपये प्रति गलास की दर से बिक्री हो रही है। गन्ना का रस पीने वाले राहगीरों ने बताया कि गर्मी के इस मौसम गन्ना जूस न केवल गला तर करता है बल्कि पेट भी साफ रखता है। वहीं गन्ने का रस में पुदीना की पत्ती, नींबू का का रस मिलाकर पीने से पेट खराबी की शिकायतें भी कम हो जाती है। अभी तो यह शुरुआत है जैसे-जैसे मौसम और गर्म होगा, ऐसे शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में भी और तेजी आएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner