सरकारी स्कूलों के छात्र अब प्रारंभिक कक्षा से ही सीखेंगे कंप्यूटर
संवाद सहयोगी जमुई जिले के सरकारी स्कूलों में अब निजी विद्यालयों की तरह शुरुआती कक्षा से ही छात्र कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को कंप्यूटर दक्ष बनाने को लेकर आइसीटी लैब (सूचना एवं संचार तकनीक) की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जिले से 47 विद्यालयों का चयन किया गया है।

फोटो 24 जमुई-8
-जिले के 47 सरकारी विद्यालयों में बनेगा आइसीटी लैब
-21 माध्यमिक व 26 प्रारंभिक विद्यालय का हुआ है चयन
- 10 कंप्यूटर, प्रोजेक्टर व डिजिटल बोर्ड हर लैब में लगेगा
संवाद सहयोगी, जमुई : जिले के सरकारी स्कूलों में अब निजी विद्यालयों की तरह शुरुआती कक्षा से ही छात्र कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को कंप्यूटर दक्ष बनाने को लेकर आइसीटी लैब (सूचना एवं संचार तकनीक) की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जिले से 47 विद्यालयों का चयन किया गया है। इनमें 21 माध्यमिक व 26 प्रारंभिक विद्यालय शामिल है। इन विद्यालयों में लैब स्थापित करने का जिम्मा चयनित संस्था को दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा पारस कुमार ने सभी चयनित विद्यालयों के प्रधानों को इस कार्य में संस्था को सहयोग करने का निर्देश दिया है। साथ ही चयनित विद्यालयों में आइसीटी लैब अधिष्ठापन व संचालन के लिए संबंधित विद्यालय प्रधानों की बैठक बुधवार को बुलाई है। विभाग ने जिस संस्था को लैब स्थापित करने का जिम्मा सौंपा है उसी के जिम्मे शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का भी दायित्व दिया है। अधिष्ठापन उपरांत शिक्षकों को वेब आनलाइन साफ्टवेयर का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। लैब स्थापित हो जाने के बाद इन विद्यालयों के बच्चे डिजिटल शिक्षा अपने स्कूल में ही हासिल कर सकेंगे।
------------------
लगाए जाएंगे कंप्यूटर, प्रोजेक्टर व डिजिटल बोर्ड
आइसीटी स्कूल योजना का उद्देश्य छात्रों में सूचना एवं संचार तकनीक में कौशल विकसित करना है। प्रत्येक लैब में 10 कंप्यूटर, प्रोजेक्टर व डिजिटल बोर्ड लगाए जाएंगे। स्कूली छात्र सूचना व संचार प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही अपने स्कूल में ही आनलाइन फार्म भरने, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने सहित तमाम शैक्षणिक जरूरतों के कार्य का लाभ ले सकेंगे।
-----------
सदर प्रखंड के सबसे अधिक स्कूल चयनित
आइसीटी लैब अधिष्ठापन के लिए सदर प्रखंड में सबसे अधिक और बरहट प्रखंड में सबसे कम स्कूलों को चयनित किया गया है। सदर प्रखंड में नौ स्कूल, झाझा में आठ, सोनो में छह, खैरा में छह, अलीगंज में पांच, चकाई में चार, सिकंदरा में तीन, गिद्धौर में तीन, लक्ष्मीपुर में दो तथा बरहट में एक स्कूल का चयन किया गया है।
----------
इन विद्यालयों में बनेगा आइसीटी लैब
प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर गिद्धौर, प्लस टू हाई स्कूल धोबघट गिद्धौर, प्लस टू बीएलएसए उच्च विद्यालय झाझा, प्लस टू हाई स्कूल जमुई, प्लस टू हाई स्कूल आढ़ा अलीगंज, प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपूर, प्लस टू केएचबी हाई स्कूल केशवपुर, प्लस टू आरएसएस उच्च विद्यालय बाराबांध, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोड़वा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़ी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़ी विशनपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कियाजोरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुलमपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघाखांड, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भाटचक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरला, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जागंज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पैरामटिहाना, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिव मंदिर बलियाडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सारेबाद, आदर्श मध्य विद्यालय सोनो, आदर्श मध्य विद्यालय बालिका झाझा, कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर, मध्य विद्यालय ढंड, मध्य विद्यालय अलीगंज, मध्य विद्यालय बरुअट्टा, मध्य विद्यालय भजौर, मध्य विद्यालय धधौर, मध्य विद्यालय गोपालपुर, मध्य विद्यालय झाझा बाजार, मध्य विद्यालय काकन, मध्य विद्यालय खुटकट, मध्य विद्यालय महेश्वरी, मध्य विद्यालय सोहजाना, मध्य विद्यालय टेलवा बाजार, आर एल मध्य विद्यालय कोराने, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमझरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिचला कटौना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डढ़वा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामनगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कांसजोर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझवे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमारंग मकतब, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोहे व उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरसंडा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।