Bihar: अचानक दो कोचों को जोड़ने वाली पाइप से निकलने लगा धुआं, जब पड़ी यात्रियों की नजर तो मच गई अफरातफरी
जमुई स्टेशन पर जसीडीह ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के दो कोचों को जोड़ने वाली पाइप में धुंआ और आग लगने से प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मच गई। स्टेशन पर रखे अग्निशमन सिलेंडर आग बुझाने में खत्म हो गए जिसके बाद अग्निशमन वाहन को बुलाया गया। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बच गए। यात्रियों को शांत कराया गया।
जागरण संवाददाता, जमुई। जमुई स्टेशन पर जसीडीह ईएमयू पसेंजर ट्रेन के दो कोचों को जुड़ने वाली कनेक्शन पाइप में धुंआ के साथ आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रूकते ही भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि आग को बुझाने के लिए स्टेशन पर रखे पांच अग्निशमन सिलेंडर खत्म हो गए। आग को बुझाने के लिए मौके पर अग्निशमन वाहन को बुलाया गया।
जमुई स्टेशन पर जसीडीह ईएमयू पसेंजर ट्रेन के दो कोच को जुड़ने वाली कनेक्शन पाइप में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।#biharnews #TRAIN #JamuiStation pic.twitter.com/MhB2QMK0Gm
— Piyush Pandey (@piyush_bebak_) June 3, 2025
गनीमत यह रही कि इस हादसे में सभी यात्री बाल-बाल बच गए। यात्रियों को माइकिंग कर शांत कराया गया।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।