Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमुई में दबंगों का आतंक, घर में घुसकर तलवार से हमला; पति-पत्नी और किशोरी घायल

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 02:08 PM (IST)

    जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र के केवाल गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंग पड़ोसियों ने एक परिवार पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में रंजीत यादव उनकी पत्नी और भतीजी घायल हो गई। आरोप है कि ललन यादव ने पहले चांदनी कुमारी से अभद्रता की थी जिसका विरोध करने पर हमला हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    केवाल में दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला। (जागरण)

    संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई)। थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल गांव में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दबंग पड़ोसियों ने एक परिवार पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया।

    घटना में केवाल निवासी रंजीत यादव (35), उनकी पत्नी जूलिया देवी (30) और भतीजी चांदनी कुमारी (17) गंभीर रूप से घायल हो गए।

    ग्रामीणों के अनुसार, रात करीब 10:00 बजे रंजीत यादव का परिवार घर में भोजन कर रहा था, तभी पड़ोसी ललन यादव, मंटू यादव और विजय यादव अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ तलवार और लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुस आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलावरों ने पहले रंजीत यादव पर तलवार से वार किया। बचाने आई पत्नी जूलिया देवी पर भी बेरहमी से हमला किया। बीच-बचाव करने पहुंची किशोरी चांदनी कुमारी को भी तलवार से काटकर लहूलुहान कर दिया।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर करीब एक घंटे तक परिवार को पीटते रहे। घटना की सूचना गिद्धौर पुलिस को तत्काल दी गई, लेकिन पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची।

    तीनों की हालत नाजुक

    हमलावरों के जाने के बाद ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर पहुंचाया, जहां से तीनों की नाजुक हालत देखते हुए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।

    स्वजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले खेत की मेड़ पर घास काट रही चांदनी कुमारी से ललन यादव ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिसका विरोध करने पर यह हमला हुआ।

    घटना के बाबत गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें- 

    'टीचर से 20 लाख वसूलेंगे', शिक्षक-छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पीड़िता ने पुलिस को सुनाई चौंकाने वाली कहानी