प्रत्येक दिन जाम की समस्या से जूझ रहे शहरवासी
जमुई। कोरोना काल में इन दिनों जाम व अतिक्रमण की समस्या से आम जनता एवं नगरवासी जूझ रहे हैं। जाम की समस्या शहरवासियों के लिए नासूर बन गई है। ...और पढ़ें

जमुई। कोरोना काल में इन दिनों जाम व अतिक्रमण की समस्या से आम जनता एवं नगरवासी जूझ रहे हैं। जाम की समस्या शहरवासियों के लिए नासूर बन गई है। शनिवार को शहर में लग रहे रुक-रुककर जाम से लोग जूझते रहे। वहीं जिला प्रशासन चुनावी तैयारी में लगा है।
नगरवासी कहते हैं कि हैं कि शहर में जाम की समस्या लाइलाज बन चुकी है। इस समस्या पर न तो नगर परिषद का ध्यान हैं न ही जिला प्रशासन का। अभी चल रहे विधानसभा चुनाव एवं त्योहार के दिनों में लोगों का मुख्य बाजार की सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल है। प्रत्येक दिन कचहरी चौक से महाराजगंज मुख्य बाजार, खैरा मोड़ से बोधवन तालाब, महिसौड़ी चौक से सिकंदरा बस स्टैंड तक मुख्य सड़क के दोनों तरह का फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने एवं बाजार की मुख्य सड़कों के दोनों किनारे ठेला व सब्जी बेचने वाले दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान लगा देने के कारण लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर प्रशासन द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का केवल झूठा आश्वासन दिया जाता है, लेकिन जाम व अतिक्रमण की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। प्रतिदिन कचहरी चौक से महाराजगंज मुख्य बाजार, जयहिद धर्मशाला से सदर अस्पताल रोड, सिकंदरा बस स्टैंड एवं बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर लगने वाले जाम से आम लोग जूझ रहे हैं। जाम में फंसे लोग आगे निकलने के चक्कर में आपस में उलझते है एवं तू-तू, मैं-मैं करते हैं। स्थानीय निवासी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. सुनील केसरी, सचिव शंकर साव, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, रवि सिंह के अलावा अन्य लोगों ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन एवं नगर प्रशासन से सड़क जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
--
कोट
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व्यस्त है। नगर प्रशासन को पर्याप्त पुलिस बल नहीं मिलने के कारण अतिक्रमण एवं जाम समस्या से निजात दिलाने में परेशानी हो रही है।
- अजीत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नप, जमुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।