33 केवी टावर का तार कटने से विद्युत आपूर्ति बाधित
जमुई। हल्की बारिश हो या हवा बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है। गुरुवार को सुबह नौ बजे से किउल नदी के समीप खैरमा पीएसएस से जुड़ने वाले 33 हजार केवी टावर पर लगा तार कट जाने से खैरमा पीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई।
जमुई। हल्की बारिश हो या हवा, बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है। गुरुवार को सुबह नौ बजे से किउल नदी के समीप खैरमा पीएसएस से जुड़ने वाले 33 हजार केवी टावर पर लगा तार कट जाने से खैरमा पीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई।
शहरी क्षेत्र के टाउन 3 फीडर से जुड़े खैरमा, सतगामा बिहारी, स्टेशन रोड मलयपुर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लखीसराय रोड की ओर जाने वाले गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान रहे। इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि खैरमा किउल नदी के समीप 33 हजार केवी टावर पर तार कट जाने के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है। टावर से सात फीट मध्य भाग में तार काटने के कारण टेक्नीशियन को तार जोड़ने में असुविधा हो रही है। तत्काल शहरी क्षेत्र के टाउन 3 फीडर में जमुई पीएसएस से विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है। टावर टेक्नीशियन के आने के बाद खैरमा पीएसएस तथा लखीसराय रोड की ओर जाने वाली लाइन से जुड़े गांवों में विद्युत आपूर्ति सामान्य हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।