Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime News: साइबर अपराधियों का नया गढ़ बनता जा रहा बिहार का यह जिला, पाकिस्तानी कनेक्शन आ चुका है सामने

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 04:38 PM (IST)

    बिहार के जमुई में आगामी 19 अप्रैल को चुनाव की तिथि निर्धारित है। प्रचार-प्रसार अंतिम चरण में है लेकिन इलाके में फैले साइबर अपराध से लोगों को छुटकारा दिलाने की बात पर राजनीतिक दल चुप्पी साधे बैठे हैं। जामताड़ा की तरह जमुई में साइबर ठगों का जाल फैला है। यूं कहें कि जमुई साइबर शातिरों का नया ठिकाना बन चुका है।

    Hero Image
    साइबर अपराधियों का नया ठिकाना बनता जा रहा जमुई। (सांकेतिक फोटो)

    मणिकांत, जमुई। जमुई लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में आगामी 19 अप्रैल को चुनाव की तिथि निर्धारित है। प्रचार-प्रसार अंतिम चरण में है। लेकिन, इलाके में मकड़ी की जाल की तरह फैले साइबर अपराध से लोगों को छुटकारा दिलाने की बात पर विभिन्न राजनीतिक दल चुप्पी साधे बैठे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक किसी दल के नेता ने इस मुद्दे पर जनता के बीच अपनी बात को नहीं रखा है। यहां तो पड़ोसी राज्य झारखंड के जामताड़ा की तरह जमुई में साइबर ठगों का संजाल फैला है। यूं कहें कि जमुई का इलाका साइबर शातिरों का नया ठिकाना बन चुका है।

    ये शातिर उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के लोगों को झांसे में लेकर उनसे ठगी कर रहे हैं। इस काले काम में मुख्य रूप से फोन का सहारा लिया जा रहा है। कई गांवों के युवा साइबर अपराध से जुड़े हैं।

    हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, मुंबई सहित अन्य राज्यों की पुलिस यहां दस्तक दे चुकी है। कई शातिर पकड़े भी गए हैं। इसके बावजूद ठगों के काले कारनामे बढ़ते ही जा रहे हैं।

    इन जगहों पर सक्रिय हैं गिरोह

    जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झुंडो, चकाई का बाराडीह तथा सिकंदरा का गोखुला एवं लक्ष्मीपुर के मंगरार गांव में गिरोह अपना पांव पसारे हुए है। चकाई के बाराडीह में तो बकायदा युवकों को साइबर अपराध की ट्रेनिंग देने की बात पुलिस जांच में सामने आ चुकी है।

    सामने आ चुका है पाकिस्तानी कनेक्शन

    लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मंगरार गांव के युवकों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ चुका है। एक दशक पहले भी उक्त गांव से कुछ युवकों को साइबर अपराध से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त भी गिरफ्तार युवकों का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा था।

    यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav : बिहार में रोजगार को लेकर क्या थी तेजस्वी की प्लानिंग? खुद बताया सबकुछ, कहा- लेकिन चाचा ने धोखा...

    Bihar Politics: 'आप हमें चंदा दीजिए, हम आपको धंधा देंगे', इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भाजपा पर भड़के 'सन ऑफ मल्लाह'

    comedy show banner
    comedy show banner