CSP लूट कर भाग रहे थे बदमाश, रास्ते में ग्रामीण को रौंदा, मौत
जमुई के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दो सीएसपी संचालकों से करीब 16 लाख रुपए लूट लिए। यह घटना नागी डैम के समीप कारा पत्थर के पास हुई जब वे झाझा एसबीआई से पैसे निकालकर लौट रहे थे। बदमाशों ने हथियार के बल पर बैग और मोबाइल लूट लिया।

संवाद सूत्र, जागरण. झाझा (जमुई)। झाझा-बोड़वा मुख्य सड़क पर लहरनिया टांड़ गांव के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लाखों रुपये और मोबाइल की लूट कर ली। अपराधी एक कार में सवार थे।
घटना के बाद कार से भागते समय मधुआ गांव के पास उनकी गाड़ी ने 50 वर्षीय अर्धभेषु व्यक्ति को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि करहरा गांव के एक सीएसपी संचालक बैंक से रुपये निकालकर बाइक से करहरा लौट रहे थे। तभी अपराधियों ने कार से उनका पीछा करते हुए लहरनिया टांड़ के पास हथियार का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग और मोबाइल छीन लिया।
इस दौरान संचालक के साथ मारपीट भी की गई।संचालक के हल्ला करने पर एक बाइक सवार ग्रामीण ने अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा होता देख अपराधियों ने कार की रफ्तार बढ़ा दी।
गाड़ी छोड़कर भागने लगे अपराधी
मधुआ गांव के रास्ते में घर के सामने बैठे भोला पासवान को उनकी कार ने जोरदार ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल भोला पासवान को ग्रामीणों ने इलाज के लिए जमुई के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसी बीच ग्रामीण भी अपराधियों का पीछा करते रहे। अपराधियों की कार डूमरहार गांव के पास खेत में फंस गई। ग्रामीणों के पहुंचने पर अपराधी गाड़ी छोड़कर भागने लगे। इस दौरान एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य भागने में सफल हो गए।
पकड़ा गया एक अपराधी
पकड़े गए अपराधी की पहचान झाझा नगर के एक मोहल्ले निवासी के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्टल और मोबाइल बरामद हुआ। उसने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी और अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी बताए।
घटना की सूचना मिलते ही झाझा पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को जब्त कर अपराधी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इस वारदात में झाझा थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक सहित शहर के अन्य अपराधी शामिल हैं। हालांकि पुलिस ने अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से परहेज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।