Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिवासी क्षेत्रों में नहीं पहुंची है विकास : पूर्व मंत्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 17 Nov 2018 06:55 PM (IST)

    जमुई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सूबे के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री अर्जुन मंडल ने कहा है कि जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र में आजादी के 70 साल बाद भी ...और पढ़ें

    Hero Image
    आदिवासी क्षेत्रों में नहीं पहुंची है विकास : पूर्व मंत्री

    जमुई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सूबे के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री अर्जुन मंडल ने कहा है कि जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र में आजादी के 70 साल बाद भी विकास की किरण नहीं पहुंची है। जिससे यह समाज आज भी विकास से कोसों दूर है और किसी तरह जंगली इलाके में जीवन यापन करने को विवश है। पूर्व मंत्री प्रखंड के नक्सल प्रभावित पोझा पंचायत के केचुआ गांव का दौरा करने के बाद चकाई में दैनिक जागरण से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केचुआ गांव के आदिवासी मित्र के आंमत्रण पर जब समस्या सुनने वे वहां पहुंचे तो स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोगो ने बताया कि गांव में बिजली नही पहुंची है। पानी, सड़क नाला और स्वास्थ्य की सुविधा भी यहां के लोगों को मयस्सर नही हैं। पगडंडी के सहारे यहां के लोग आवागमन करते हैं। सरकार की सात निश्चय योजना की लौ यहां नहीं पहुंची है जिससे यहां के लोग जोरिया का पानी पीने को विवश हैं। पूर्व मंत्री ने बताया कि केचुआ गांव तक पहुंचने में कई बार उन्हें अपने वाहन से उतरकर पैदल भी जाना पड़ा। श्री मंडल ने बताया कि गांव की समस्या के समाधान के लिए वे जिले के वरीय अधिकारियों से मिलकर निदान का प्रयास करेंगे। इससे पहले गांव पहुंचने पर वार्ड सदस्य मंजु सौरेन के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय के लोगों ने पूर्व मंत्री का स्वागत किया। मौके पर युवा नेता सुनील मंडल, मंचु सौरेन, छोटेलाला, संतोष हेम्ब्रम, नंदलाल मंडल, केदार मंडल, उमेश मंडल, ओंकार मंडल, संजय हेम्ब्रम, महेन्द्र सौरेन आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें