शीतलहर व कोहरे के प्रकोप से आम जनजीवन अस्तव्यस्त
संवाद सूत्र गिद्धौर(जमुई) प्रखंड में मौसम के यू टर्न लेते ही हुए मौसमी बदलाव के कारण भीषण ठंड एवं घने कोहरे से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हाड़ क ...और पढ़ें

फोटो- 05 जमुई- 7
संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई): प्रखंड में मौसम के यू टर्न लेते ही हुए मौसमी बदलाव के कारण भीषण ठंड एवं घने कोहरे से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हाड़ कपा देने वाली इस ठंड से लोगों को रोजमर्रा के कामकाज को लेकर अपने घरों से निकलना दूभर सा हो गया है। घने कोहरे एवं शीतलहर के प्रकोप के कारण बाजार सहित सड़कों पर लोगों के आवागमन में भारी कमी देखी जा रही है। वहीं उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षा को लेकर विद्यालय आने जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे एवं ठंड को देखकर आम लोगो को सेहत के प्रति सचेत करते हुए दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. प्रदीप कुमार ने बुजुर्गो व युवाओं को इस ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े व गर्म पेय पदार्थ लेने की सलाह दी है।
-------
बढ़ते ठंड से आम लोग परेशान, अलाव जलाने की कर रहे मांग
संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई): पछुआ हवा के चलने से ठंड बढ़ी परंतु प्रखंड में अभी तक अलाव की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं करवाई गई है। इससे स्थानीय लोगों में पदाधिकारियों के प्रति असंतोष भाव बढ़ता जा रहा है। सुबह व शाम में अलाव की व्यवस्था नहीं रहने से गरीब मजदूर लोग ठंड में ठिठुरने को विवश है। सुबह आटो चालक हो या यात्री उनकी नजरें चौक चौराहों पर अलाव की खोज में रहती है। अलाव की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी बढ़ी है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से प्रखंड के गरीब लोगों के बीच कंबल व प्रखंड के चौक-चौराहों पर अलाव व्यवस्था कराने की मांग कर रहे है।
-------
मुखिया ने अलाव को ले किया लकड़ी का वितरण
संवाद सूत्र, सरौन(जमुई): चकाई प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया पंकज साह द्वारा अपने पंचायत के चौक चौराहों पर अलाव के लिए लकड़ी का वितरण किया गया। इसके तहत गादी मोड़, माधोपुर स्टैंड, करहरीटांड मोड़ सहित कई अन्य जगहों पर लकड़ी की व्यवस्था की गई। इस संबंध में मुखिया पंकज साह ने बताया कि पिछले दो चार दिनों से ठंड एवं कनकनी काफी बढ़ गई है। ठंड के कारण जरूरी कार्य से घरों से निकलने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही फुटपाथ पर दुकान लगाकर जीवन यापन करने वाले लोगों को भी इस ठंड में परेशानी होती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।