Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar MLA Sumit Singh 'मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं...', धमकी मिलने पर बोले चकाई विधायक सुमित सिंह

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:46 PM (IST)

    जमुई के चकाई विधायक सह मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि वे और उनके समर्थक किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पर्चे के माध्यम से डराने का काम कर रहे हैं वे केवल शरारती तत्व हैं नक्सली नहीं। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। उन्होंने चकाई की जनता को समझदार बताते हुए कहा कि वे हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं।

    Hero Image
    किसी भी तरह की धमकी से डरने वाला नहीं हूं: सुमित

    संवाद सहयोगी, जमुई। चकाई से विधायक सह मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि वे और उनके समर्थक किसी भी प्रकार की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। इस तरह की धमकियां उन्हें 2010 के चुनाव में भी मिली थी और तब भी वे पीछे नहीं हटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि आज भी मैं और मेरे समर्थक इससे घबराने वाले नहीं हैं। जो लोग पर्चे के माध्यम से डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं, वे केवल शरारती तत्व हैं, कोई नक्सली नहीं। इलाके से नक्सलियों को हमने बहुत पहले ही बाहर कर दिया है और अब उनका नामोनिशान तक नहीं है।

    मंत्री ने आगे कहा कि प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और शीघ्र ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस तरह की हरकतों के पीछे कौन लोग हैं और उनका उद्देश्य क्या है।

    जनता को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि चकाई की जनता बहुत समझदार है और उन्होंने हमेशा हमारे साथ मजबूती से खड़े रहकर इस क्षेत्र से शरारती तत्वों को बाहर किया है। मैं अपने लोगों के साथ मिलकर उसी दृढ़ता से आगे भी खड़ा रहूंगा।

    मालूम हो कि विगत मंगलवार को चिहरा थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत के रखा टोला खेल मैदान पर नक्सली पर्चा और काला झंडा मिला था। पर्चे में मंत्री सुमित सिंह सहित इलाके के कई पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों को धमकी दी गई थी। कहा गया था कि मंत्री के समर्थन में प्रचार करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतना होगा।

    किन लोगों द्वारा इस तरह का पर्चा फेंका गया इसकी जांच की जा रही है। किसी भी हाल में नक्सलियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। - विश्वजीत दयाल, एसपी, जमुई