मेगा ब्लॉक के कारण एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद
जमुई। रविवार को झाझा-पटना एवं झाझा-आसनसोल रेलखंड के अलग-अलग जगहों के डाउन लाइन पर चार घंटा का मेगा ब्लॉक रहने के कारण एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद रही।
जमुई। रविवार को झाझा-पटना एवं झाझा-आसनसोल रेलखंड के अलग-अलग जगहों के डाउन लाइन पर चार घंटा का मेगा ब्लॉक रहने के कारण एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद रही। आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें विलम्ब से चली। ब्लाक के कारण 63565-66 जसीडीह-झाझा-जडीडीह मेमू ट्रेन को रद कर दिया गया। अप व डाउन की कई गाडि़यां लेट से चली। अप ट्रेक में लाहाबन-सिमुलतलाके बीच सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक बीआरएम एवं यूनिमेट मशीन ब्लॉक लिया गया। ब्लॉक तय समय से दस मिनट की देरी से 12:40 बजे समाप्त हुआ। दूसरा ब्लॉक डाउन में नारगंजो-सिमुलतला के बीच लिया गया। यह ब्लॉक दोपहर 12:35 से लेकर शाम 2:20 बजे तक के लिए लिया गया। यह ब्लॉक तय समय से समाप्त हुआ। एक अन्य ब्लॉक डाउन में लाहाबन-तुलसीटांड़ के बीच 12:35 से 3 बजे तक के लिए लिया गया। सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक के लिए एक ब्लॉक अप ट्रेक में लेने की जानकारी आसनसोल पीआरओ ने एक दिन पूर्व ही जानकारी दे रखी हैं। ब्लॉक के कारण 63573 अप बैद्यनाथधाम-कियूल मेमू 1:30 मिनट, 12317 अप अकालतख्त एक्सप्रेस 2:06 मिनट, 63567 अप आसनसोल-झाझा मेमू अपने समय से 1:47 मिनट, 11105 प्रथम स्वतंत्रता सैनानी एक्सप्रेस 23 मिनट की देरी से चलने की जानकारी लगी। वहीं डाउन की 63568 डाउन झाझा-आसनसोल मेमू 1:35 मिनट, 63573 डाउन कियूल-जसीडीह मेमू 1 घंटे, 12304 डाउन नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 4:46 मिनट, 53050 डाउन मोकामा-हावड़ा पैसेंजर 1:15 मिनट, 53132 डाउन मुज्जफरपुर-सियालदह फास्ट पैसेंजर 45 मिनट, 13008 डाउन उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस 7:11 मिनट एवं 63208 डाउन पटना-जसीडीह मेमू 2:35 मिनट की देरी से चलने की सूचना मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।