Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद गांव में तनाव

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Aug 2020 07:07 PM (IST)

    जमुई। प्रखंड के आढा-चंद्रदीप मुख्यमार्ग को बुधवार की अहले सुबह बेला गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग को घंटों जाम कर दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद गांव में तनाव

    जमुई। प्रखंड के आढा-चंद्रदीप मुख्यमार्ग को बुधवार की अहले सुबह बेला गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग को घंटों जाम कर दिया। इससे सैकड़ों वाहन सड़क जाम में फंसे रहे। फिर चंद्रदीप पुलिस के समझाने तथा बीती रात घटना में शामिल लोगों की पहचानकर कार्रवाई करने की बात पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम हटा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आढा गांव के मु. नेहाल दो साथी के साथ बाइक सवार होकर चंद्रदीप बाजार से घर जा रहा था। इसी दौरान बेला गांव निवासी बाल्मीकि यादव की 40 वर्षीय पत्नी माल्या देवी सड़क किनारे खड़ी थी। जिसे बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी। घायल महिला के स्वजनों ने बाइक सवार मु. नेहाल, मु. शदाब, मु. नियाज को पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी। आक्रोशित आढा गांव के ग्रामीणों ने बेला गांव पहुंचकर जख्मी महिला के पति बाल्मीकि यादव को लाठी-डंडा से पीटकर घायल कर दिया। बेला गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आढा गांव के लोग हरवे हथियार से लैस था और गोलीबारी भी की। जब घटना की सूचना चंद्रदीप पुलिस को दी गई तो उन लोगों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की। स्थिति गंभीर देख पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। सभी आक्रोशित आढा के ग्रामीणों ने नाटी पुल के समीप लौटते समय नरेश पासवान व उमेश यादव की होटल में लूटपाट व तोड़फोड़ भी की। होटल के बंद कमरे तथा सड़क किनारे गुमटी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद बुधवार की अहले सुबह बेला गांव के आक्रोशित ग्रामीणों बीते रात घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर दिया। फिर चंद्रदीप थानाध्यक्ष विजय कुमार द्वारा कार्रवाई करने की बात पर सड़क जाम हटाया जा सका। दोनों पक्षों ने आवेदन देकर दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।