Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार सीनियर टी-20 महिला टीम : जमुई की ज्‍योति ने सबको किया आश्‍चर्यचकित, 15 खिलाडि़यों का हुआ चयन

    By Jagran NewsEdited By: Dilip Kumar shukla
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 06:40 PM (IST)

    बिहार सीनियर टी-20 महिला टीम बिहार सीनियर टी-20 महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। 15 सदस्यीय टीम में जमुई की ज्‍योति को भी शामिल कियाग या है। जमुई से लगातार क्रिकेट खिलाडि़यों का चयन बिहार टीम हो रहा है।

    Hero Image
    बिहार सीनियर टी-20 महिला टीम : जमुई की ज्‍योति

    संवाद सहयोगी, जमुई। बिहार सीनियर टी-20 महिला टीम की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई है। इस टीम में जमुई की महिला खिलाड़ी ज्योति का नाम भी शामिल है। ज्योति ने अपनी मेहनत के बदौलत लगातार तीसरी बार बिहार की सीनियर है महिला टीम में जगह बनाई है। आठ अक्टूबर को वह पटना के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। इससे पूर्व जमुई के राजेश दूबे ने भी तीसरी बार पुरुष वर्ग के बिहार अंडर-19 टीम में सहयक कोच बने हैं। वे टीम के साथ फिलहाल कोलकता में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। सात अक्टूबर को पुंडीचेरी से बिहार टीम का पहला मैच है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां बता दें कि सहायक कोच राजेश दूबे जमुई प्रखंड के बुकार गांव के बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं। अपनी काबिलियत के दम पर 2018 में बीसीसीआई द्वारा आयोजित लेवल- ए परीक्षा पास की। बाद में उसने लेवल-बी के लिए क्वालीफाई किया और अगस्त 2022 में बेंगलोर के एनसीए कैंप में इसकी परीक्षा भी दी। उसे सत्र 2020-2021 में पहली बार सीनियर महिला टीम के सहायक कोच बनाया गया। उसके बाद सत्र 2021 -2022 में व सत्र 2022-2023 में पुरूष वर्ग बिहार अंडर-19 के सहायक कोच बनाए गए। इसी तरह महिला खिलाड़ी ज्योति भी इन तीनो सत्रों में सीनियर महिला टीम की हिस्सा बनी। दरअसल वह बीएचयू बनारस की छात्रा है।

    (आज ज्‍योति का बर्थ डे है, वह जमुई के जेनेक्स ब्रिज में अपना बर्थ डे सिलिब्रेशन कर रही है।)

    वहीं पर उसने रामनारायण ग्राउंड पर कोच फैजल, हेमन भाई, उपेन्द्र यादव से क्रिकेट के गुर सीखे। पटना आने के बाद दरभंगा के कोच जीशान वासी ने उसके खेल को और बेहतर बनाया। उसके पिता दयानंद प्रसाद जमुई अस्पताल में कार्यरत हैं। उसका भाई राहुल भी जमुई सीनियर टीम में अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहा है। टीम में चयन होने के बाद ज्योति खुशी से फुले नहीं समा रही है। उसके दादा शिवनाथ प्रसाद, बहन सोनी कुमार ,भाई विमल कुमार ने भी खुशी जाहिर की है।

    इधर दोनों के चयन से जिला क्रिकेट संघ के डा एसएन झा, अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव इमरान अख्तर खान, संयुक्त सचिव उर्वशी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रकाश भालोटिया आदि ने बधाई दी है।