Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: 70 साल की बूढ़ी महिला को डायन बताकर किया अर्धनग्न... मुंह में जबरन गंदगी डालने का प्रयास, पुलिस ने दर्ज की FIR

    Bihar News बिहार के जमुई में डायन बताकर 70 साल की वृद्धा को अर्धनग्न कर दिया। उसके उपर तेजाब डालने का प्रयास भी किया गया है। मुंह में गंदगी डालने के साथ गंदा पानी पिलाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

    By Alok Shahi Edited By: Alok Shahi Updated: Sun, 17 Aug 2025 05:35 AM (IST)
    Hero Image
    Bihar News: बिहार के जमुई में डायन बताकर 70 साल की वृद्धा को अर्धनग्न कर दिया गया।

    संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। Bihar News झाझा थाना क्षेत्र के एक गांव में 70 वर्षीय वृद्धा को डायन बताकर आधा दर्जन लोगों ने अमानवीय व्यवहार किया। वृद्धा को अर्धनग्न कर मारपीट की गई और उनके मुंह में गंदगी डालने का प्रयास किया गया। आरोपितों ने वृद्धा पर तेजाब डालकर जान से मारने की कोशिश भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना में वृद्धा की पुत्रवधू भी घायल हुई हैं, जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता के पुत्र ने थाना में मामला दर्ज कराया है और पुलिस जांच में जुट गई है। इस घटना को भूमि विवाद से भी जोड़ा जा रहा है।

    पीड़िता के पुत्र ने बताया कि उनकी पत्नी चापाकल से पानी लेने गई थी। इसी दौरान गांव के सैबुल मिसा, मु. मकसूद अंसारी, गियास अंसारी, आसमा खातून और नाजिया खातून ने मिलकर उन पर हमला किया।

    हल्ला होने पर जब स्वजन बाहर आए, तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस के आने पर उनकी जान बच सकी। पीड़ित का कहना है कि आरोपित उनकी मां पर डायन होने का आरोप लगाते हैं और भूत-प्रेत बताकर उन्हें गांव से भगाना चाहते हैं।

    इस मामले में कई बार पंचायत भी हो चुकी है, लेकिन आरोपित पंचायत और गणमान्य लोगों की बात नहीं मानते। घटना के दौरान आरोपितों ने वृद्धा की सोने की चेन भी छीन ली। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

    पीड़ित पक्ष ने बताया कि बहुत दिन पहले आरोपित से उन्होंने कुछ जमीन ली थी। अब आरोपित जमीन से भागने की बात कर रहे हैं। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।