Bihar: छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिहार में की छापेमारी... जमुई से 3 शातिर युवकों को उठाया; 25 लाख ले उड़े थे ये साइबर अपराधी
Bihar News बिहार के जमुई में अलग-अलग जगहों पर फैले साइबर शातिरों में से 3 अपराधियों को शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पुलिस उठा ले गई। इन पर 25 लाख रुपये से अधिक हड़पने के आरोप हैं। पकड़े गए अपराधियों में दो खैरा थाना क्षेत्र के और एक अपराधी चकाई का रहने वाला है।
संवाद सहयोगी, जमुई। Bihar News छत्तीसगढ़ पुलिस ने खैरा थाना क्षेत्र के झुंडो गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में चकाई थान क्षेत्र के अरविंद कुमार दास और खैरा थाना क्षेत्र के झुंडो गांव निवासी नीतीश कुमार और राजेश कुमार शामिल हैं। अरविंद रिश्ते में नीतीश का साल बताया जाता है। पुलिस के अनुसार, इन पर गलत तरीके से 25 लाख से ज्यादा की राशि उड़ाने का आरोप है।
मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के बालौद थाना में कांड संख्या 101/25 दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस तीनों को अपने साथ ले गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम में पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार यादव तथा अन्य पदाधिकारी शामिल थे। यहां बता दें कि जमुई के अलग-अलग जगहों पर साइबर शातिरों का जंजाल फैला है।
ये साइबर अपराधी घर बैठे दूसरे प्रदेशों में रहने वाले लोगों की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं। यही कारण अक्सर दूसरे राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों की टोह में जमुई आते रहती है। दो साल पूर्व भी यूपी की प्रयागराज पुलिस ने झुंडो गांव में छापेमारी कर रूपेश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में रूपेश ने साइबर अपराध से जुडे अन्य साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी।
पुलिस हिरासत में थाना से युवक हुआ फरार
जमुई के सिकंदरा थाना में शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस के साथ अभद्रता मामले में पकड़ाए दो युवको में से एक युवक थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्नचिह्न खड़ा होने लगा। यह मामला स्थानीय लोगों के बीच धीरे धीरे चर्चा का विषय बन गया। हालांकि उसे ढूंढने में पुकिस जुटी हुई है। फरार युवक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है। जबकि एक अन्य युवक राहुल कुमार से पुलिस थाना में ही पुछताछ कर रही है।
कैसे हुआ फरार, क्या है पूरा मामला
दरअसल शराब कारोबारियों और शराबियों को पकड़ने की सूचना देने के बाद पुलिस के पहुंचने में विलंब होने पर युवक ने फोन कर पुलिस को खूब खरीखोटी सुनाई थी और पुलिस के साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया था। मामले में पुलिस ने विशनपुर गांव के राहुल कुमार और रंजीत कुमार नामक दो युवकों को पकड़ कर थाना लाई थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर रंजीत कुमार थाना से ही फरार हो गया, जो पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है।
बताया जाता है कि बिसनपुर मुसहरी में खुलेआम शराब की बिक्री होती है और शाम में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। ग्रामीणों की माने तो रंजीत कुमार और राहुल कुमार भी शराब पीता है और शराब पीने के दौरान ही शराब कारोबारी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश में रंजीत कुमार ने फौरन पुलिस को फोन कर शराब बिकने की जानकारी दे दी।
पुलिस को आने में देर हुई। उसके बाद फिर दोबारा रंजीत कुमार ने फोन कर पुलिस के साथ अपशब्द का प्रयोग किया। उसके बाद हरकत में आई पुलिस द्वारा रंजीत कुमार और राहुल कुमार को पकड़कर थाना लाया गया लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से रंजीत कुमार भागने में कामयाब रहा।
युवक ने पुलिस को फोन कर पहले झगड़े की जानकारी दी। कुछ समय बाद पुनः फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।जिसके तहत पुलिस विसनपुर गांव से दो युवक को पकड़कर थाने लाई। युवक शराब के नशे में था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की गई। बहरहाल पुलिस फरार हुए युवक की तलाश में जुटी हुई है। विवेक कुमार ,थानाध्यक्ष सिकंदरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।