Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी की हत्या के बाद जमुई छोड़ अंडरग्राउंड है JDU विधायक का भतीजा, पड़ोसी राज्य में ली शरण

    By Anand KanchanEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 24 Jun 2025 03:21 PM (IST)

    पूर्व मंत्री दामोदर रावत के भतीजे नवीन कुमार अपनी पत्नी सुमित्रा देवी की हत्या के बाद जान के खतरे के कारण झारखंड में शरण लिए हुए हैं। 20 मार्च को हुई इस हत्या के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। नवीन का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के कारण जांच रोकी जा रही है और उन्हें डर है कि संपत्ति हड़पने के लिए अगला निशाना वही होंगे।  

    Hero Image

    सुमित्रा देवी और नवीन कुमार। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, गिद्धौर (जमुई)। बिहार सरकार (Bihar Government) के पूर्व मंत्री एवं झाझा से जेडीयू विधायक दामोदर रावत का भतीजा नवीन कुमार इन दिनों अपनी जान बचाता फिर रहा है। 45 वर्षीय नवीन अपनी पत्नी सुमित्रा देवी की निर्मम हत्या के बाद खुद की जान को खतरा बताकर लगातार पड़ोसी राज्य झारखंड में शरण लिए हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि बीते 20 मार्च को गिद्धौर स्थित नवीन कुमार के आवास पर उसकी पत्नी सुमित्रा देवी की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा कर दी गई थी। इस दौरान नवीन कुमार वैष्णो देवी की धार्मिक यात्रा पर थे।

    नवीन का कहना है कि वह दिल्ली से लौट रहा था, तभी उसके नौकर ने फोन पर घटना की जानकारी मुझे दी गई थी। जिसके बाद मेरे द्वारा गिद्धौर थाना पुलिस से लिखित आवेदन दे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी, लेकिन तीन महीने बीतने को है अब तक हत्याकांड मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई है।

    नवीन कुमार ने अंदेशा जताया है कि उनकी पत्नी की हत्या उनकी संपत्ति हड़पने के लिए की गई है। अब मुझे डर है कि अगला नंबर मेरा ही हो सकता है।

    उसने साफ शब्दों में कहा कि 'मेरी पत्नी की हत्या मामले की जांच को राजनीतिक दबाव के कारण दबाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस कुछ बोलने को तैयार नहीं है। न ही जिला प्रशासन उक्त मामले में कोई जांच नहीं करवा रही। एफआईआर के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। मुझे अब अपनी जान की भी चिंता है।

    नवीन का इशारा साफ है इस पूरे प्रकरण में राजनीतिक दखल है। वह कहते हैं, 'जो लोग सुमित्रा की हत्या के पीछे हैं, वही अब मेरी भी जान के पीछे हैं। इस मामले ने उस वक्त भी राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। अब नवीन कुमार का यह बयान कई सवाल को खड़ा कर रहा है।

    इधर, मामले पर गिद्धौर पुलिस से संपर्क साधा गया तो सभी लोग के मुख्यमंत्री विजिट में बिजी रहने की बात बताई गई।