Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: 'सरकार बनते ही महा-जंगलराज से मिलेगी मुक्ति', जमुई में बोले तेजस्वी यादव

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 04:12 PM (IST)

    जमुई में तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर बिहार को 'महा-जंगलराज' से मुक्ति मिलेगी। तेजस्वी ने वर्तमान सरकार पर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर निशाना साधा और विकास का वादा किया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में सुधार लाने की बात कही।

    Hero Image

    तेजस्वी यादव का सरकार पर बयान

    संवाद सूत्र, जमुई/चकाई/चंद्रमंडी (जमुई)। महागठबंधन सरकार बनते ही घोषणा-पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। उक्त बातें प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को चकाई उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी, मां-बहन योजना के तहत हर माह आर्थिक सहायता और पढ़ाई, दवाई व कमाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

    उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से नया बिहार बनाना है और इस महा जंगलराज से मुक्ति दिलानी है। उन्होंने कहा कि बीते 20 वर्षों में कुशासन और अव्यवस्था हावी रही है। हर दिन हत्या, अपहरण और लूट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन बदनाम पूर्व की सरकारों को किया जाता है।

    सभा से पूर्व खोरठा गायक आशीष यादव ने अपने मनमोहक गीतों से लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं सीआरपीएफ जवान तैनात थे।

    नौकरी का वादा दोहराया

    इधर, झाझा प्रखंड के छापा तेलियाडीह मैदान,जमुई श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम व खैरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित हरनी पंचायत स्थित करमाटांड़ मैदान में नेता प्रतिपक्ष ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित किया।

    तेजस्वी ने कहा कि अब बिहार में बदलाव जरूरी है। मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य बेरोजगारी, महंगाई और पलायन की मार झेल रहा है। राजद की सरकार बनने पर हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की योजना लागू की जाएगी।

    उन्होंने जनता से नई सोच और नए नेतृत्व को मौका देने की अपील की। कहा कि अगर बेईमानों की सरकार को हटाना है तो राजद को मजबूत करना होगा। सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।