जमुई में माहौल खराब करने की कोशिश: भूतेश्वर नाथ मंदिर में असमाजिक तत्वों ने शिवलिंग को किया खंडित, जांच जारी
बिहार के जमुई से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां के त्रिपुरारी घाट स्थित भूतेश्वर नाथ शिव मंदिर में रविवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मिलकर शिवलिंग ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जमुई। शहर के त्रिपुरारी घाट स्थित भूतेश्वर नाथ शिव मंदिर में रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह उस वक़्त हुई, जब लोग पूजा करने मंदिर गए।
मंदिर परिसर में उमड़ी भीड़
सभी ने देखा कि शिवलिंग क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा है। उसके बाद धीरे-धीरे यह खबर आग की तरह शहर में फैल गई। लोगों की भीड़ मौका-ए-वारदात पर उमड़ पड़ी।
एसडीपीओ सतीश सुमन और थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी भी दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। ऐसी हरकत किसने की है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: आंखों के सामने जमीन में धस गई तीन महिलाएं, धनबाद में दिल दहला देने वाली घटना के बाद BCCL को कोस रहे लोग
जमुई जिला अन्तर्गत शिवलिंग खंडित मामलें में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई जारी....
स्थिति शांतिपूर्ण
.
.#jamuipolice#BiharPolice pic.twitter.com/NPY3lKLz8V
— JAMUI POLICE (@JamuiPolice) September 18, 2023

असामाजिक तत्वों का पता लगाने में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि आसपास के अलावा इस ओर आने वाली सभी मार्गों के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
जल्द ही आसामाजिक तत्वों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील किया है कि ऐसी हरकत करने वालों की जानकारी पुलिस से साझा कर सकते हैं बताने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jharkhand News in Hindi: गुमला में शिव मंदिर में फेंका गया मांस, इलाके में तनाव, भारी सुरक्षा बलों की तैनाती

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।