Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Train Accident: 27 दिन बाद कटक में युवक की इलाज के दौरान मौत, पत्‍नी-बच्‍चों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 07:16 PM (IST)

    Odisha Train Accident 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में घायल जमुई कल्याणपुर मोहल्ला निवासी एक युवक की 27 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक सागर राम का पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है। मनीष का बीते 27 दिनों से ओडिशा के कटक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। घटना के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है।

    Hero Image
    Odisha Train Accident: 27 दिन बाद कटक में युवक की इलाज के दौरान मौत, पत्‍नी-बच्‍चों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

    संवाद सहयोगी, जमुई: 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में घायल जमुई कल्याणपुर मोहल्ला निवासी एक युवक की 27 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक सागर राम का पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीष का बीते 27 दिनों से ओडिशा के कटक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। मृतक के बहनोई सतगामा निवासी विकास कुमार ने बताया कि बीते 2 जून को मनीष कुमार चेन्नई जाने के लिए घर से निकला था और उसने हावड़ा से कोरोमंडल एक्सप्रेस पकड़ी थी।

    स्थित‍ि में नहीं हो रहा था कोई सुधार

    इसी दौरान बालासोर स्टेशन के समीप ट्रेन दुर्घटना हुई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। तब से ही उसका इलाज ओडिशा के कटक मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था और गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

    घटना के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है। मनीष की मौत की खबर सुनकर पत्नी वीणा देवी सदमे में है। वहीं, उसके दो बच्चों आर्यन कुमार और मनीषा कुमारी का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

    बहनोई ने बताया कि मनीष का शव एंबुलेंस के जरिए जमुई लाया जा रहा है और संभवत आज जमुई पहुंचेगा, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    बता दें कि मनीष अपने दो भाइयों में बड़ा था और उसकी शादी चार साल पहले वीणा कुमारी के साथ हुई थी। वह अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। अब उसकी मौत के बाद स्वजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

    गौरतलब है कि बालासोर ट्रेन हादसे में जमुई के आधा दर्जन के करीब लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल भी हो गए थे।