Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Missing: पटना से जमुई आ रही लड़की रहस्यमय तरीके से लापता, रेलवे के खिलाफ कोर्ट जाएगा परिवार

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 08:33 PM (IST)

    जमुई में एक 22 वर्षीय युवती एक महीने से लापता है। वह जनशताब्दी एक्सप्रेस से अपनी बहन के साथ यात्रा कर रही थी लेकिन जमुई स्टेशन पर उतरने के बाद गायब हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटना से जमुई आ रही 22 वर्षीय युवती रहस्यमय तरीके से लापता

    संवाद सहयोगी, जमुई। पटना से जमुई आ रही एक 22 वर्षीय युवती पिछले एक महीने से लापता है। झारखंड धनबाद के बरमसिया गांव निवासी काजल कुमारी 10 जुलाई को अपनी बड़ी बहन पूजा भगत, जीजा और तीन बच्चों के साथ जनशताब्दी एक्सप्रेस से जमुई आ रही थी। जब ट्रेन जमुई स्टेशन पहुंची तो सभी उतर गए, लेकिन काजल रहस्यमय तरीके से लापता हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजल की बहन पूजा भगत ने बताया कि भीड़ के कारण बहन ट्रेन से नहीं उतर पाई या फिर स्टेशन से ही गायब हो गई। स्वजनों ने तुरंत जमुई जीआरपी थाने में इसकी सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद स्वजनों ने बिहार, झारखंड और बंगाल के कई रेलवे स्टेशनों पर काजल की खोजबीन की, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

    जमुई स्टेशन की घटना होने से इंकार कर रही GRP

    चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के एक महीने बाद भी मामले को लेकर केस दर्ज नहीं हुआ है। पूजा ने बताया कि वह टाउन थाना और जीआरपी थाना दोनों जगह कई बार गईं, लेकिन हर बार टालमटोल किया गया। रविवार रात भी वह जीआरपी थाना पहुंची और आवेदन देने की कोशिश की, लेकिन थानाध्यक्ष ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया।

    जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव ने बताया कि जमुई स्टेशन पर घटना हुई ही नहीं, तो केस कैसे दर्ज करें। हालांकि, उन्होंने जांच करने की बात कही। इधर, पुलिस के रवैये से निराश होकर अब स्वजन कोर्ट जाने की तैयारी में हैं।