Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद विद्या निकेतन में सांस्कृतिक कार्यक्रम

    By Edited By:
    Updated: Mon, 17 Aug 2015 01:06 AM (IST)

    संवाद सूत्र, अलीगंज(जमुई): स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आनंद विद्या निकेतन के प्रागंण में शनिवार क ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, अलीगंज(जमुई): स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आनंद विद्या निकेतन के प्रागंण में शनिवार को सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन काग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभु दयाल सिंह द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सर्वप्रथम नाटक भारत माता की कसम की प्रस्तुति किया गया जिसमें बच्चों ने भारत मा की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने की शपथ लिया। साथ ही अंग्रेजो के द्वारा किए गए जुर्म पर विस्तार प्रकाश डाला सास्कृतिक कार्यक्रम में छात्रा निशा के द्वारा जहा डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा राष्ट्रीय गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्र आदित्य ने जरा याद करो कुर्बानी गाने गाकर श्रोताओें को भाव विभोर कर दिया। सास्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा डास,राष्ट्रीय गान, सामूहिक नृत्य, लुंगी डास, भाषण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार दिए गए। मौके पर समाज सेवी लाल प्रसाद, कार्यकारी काग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राशिद अली, अन्नपूर्णा सोसाईटी के अध्यक्ष रामप्रवेश शर्मा ने कहा कि बच्चो को मेहनत व लगन से शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। विद्यालय के संचालक आनंद लाल पाठक के द्वारा आगत अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक मधुसुदन कुमार ने किया। मौके प्राचार्य पूजा कुमारी, मो मुम्ताज, मो दीलजान ,परमानन्द कुमार, एनपीसर, खुशबु कुमारी, केशव कुमार, रंजीत कुमार, मो. नेहाल के अलावे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अभिभावक गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं डीपीएस पब्लिक स्कूल चन्द्रदीप में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर सौरभ कुमार सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें