भोला मांझी ने वंशवाद से अलग ईमानदारी की मिशाल कायम की : मंत्री
संवाद सहयोगी, जमुई : राजनीति के हरिश्चन्द्र और जमुई के गांधी के रूप में भोला मांझी ने वंशवाद, जातिवा
संवाद सहयोगी, जमुई : राजनीति के हरिश्चन्द्र और जमुई के गांधी के रूप में भोला मांझी ने वंशवाद, जातिवाद और विद्वेष से ऊपर ईमानदारी की ऐसी मिसाल कायम की जिस पर चलकर समाज का भला हो सकता है। उक्त बातें बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत, भाकपा के राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बद्रीनारायण लाल, सत्यनारायण सिंह, खेत मजदूर यूनियन के महासचिव जानकी पासवान, खेत मजदूर यूनियन के महासचिव सह पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा, जीतेन्द्र कुमार, लखीसराय ने पूर्व सांसद भोला मांझी की 13वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा सह मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में जमुई स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में कही। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिन में 11 बजे भोला मांझी के पैतृक गांव खैरमा मुसहरी से सटे पत्नेश्वर नदी के किनारे बने उनकी समाधि पर भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत, जमुई विधायक अजय प्रताप, भाकपा के जिला सचिव नवल किशोर एवं बड़ी संख्या में भोला मांझी से जुड़े बुद्धिजीवियों ने उन्हें फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। दिन में एक बजे जमुई के कलेक्ट्रेट रोड में अवस्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में उनकी मूर्ति का मंत्री दामोदर रावत समेत सभी नेताओं ने सामूहिक रूप से अनावरण करने के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भोला मांझी के सादगीपूर्ण जीवन और सिद्धांतों की चर्चा की। लोगों ने उनसे जुड़े संस्मरण सुनाकर बताया कि किस तरह सांसद और विधायक रहने के बावजूद उन्होंने अपने जीवन में कोई बदलाव नहीं आने दिया। वक्ताओं ने कहा कि भोला मांझी का जीवन मानवतावाद का दर्शन था। वक्ताओं ने भोला मांझी के व्यक्तित्व को लोगों के सामने लाने के लिए मीडिया की प्रशंसा की और कहा कि मीडिया के लोग शोषितों, पीड़ितों और गरीबों की आवाज भोला मांझी की जीवनी को एक किताब के रुप में प्रकाशित कर आने वाली पीढ़ी को भी इससे अवगत कराने का पुनीत कार्य करे जैसा फनेश्वर नाथ रेणु ने मेला आंचल में नक्षत्र मालाकार को केन्द्रित कर लिखा है। वक्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने दामोदर रावत को अपने समाज के धरोहर नेताओं को सम्मान देकर उनकी मूर्ति बनवाने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं भाकपा के जिला सचिव नवल किशोर सिंह को संघर्ष कर भोला मांझी की मूर्ति लगवाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जदयू नेता ई. शंभूशरण, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, सचिव सकलदेव यादव, अधिवक्ता सीताराम सिंह, शिशिर दूबे, अश्रि्वनी यादव, रंजीत कुमार सिंह, राजद के नेहाल फकरुद्दीन नीला जी, भाजपा के राजकिशोर सिंह, डॉ. नमिता, ठाकुर नवीन सिंह ने भी संबोधित किया। अधिवक्ता धीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष राजू यादव, राजद जिलाध्यक्ष अशोक राम, त्रिवेणी यादव, पूर्व भाकपा जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मुरारी तूरी, गंगा वर्णवाल, सुरेश रजक, कल्लू मांझी, राजू मांझी, अधिक मिस्त्री इत्यादि ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला सचिव नवल किशोर सिंह ने सभी के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रकट किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।