Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी चौक चौराहे पर उपलब्ध रहेगा 240 लीटर का डस्टबिन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 21 Feb 2020 06:13 AM (IST)

    जागरण संवाददाता जहानाबाद स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के सभागार में मुख्य पार्षद

    सभी चौक चौराहे पर उपलब्ध रहेगा 240 लीटर का डस्टबिन

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद

    स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के सभागार में मुख्य पार्षद सविता देवी की अध्यक्षता में सशक्त समिति की बैठक आयोजित की गई। मौके पर आवश्यक सामाग्रियों की खरीददारी की स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्य पार्षद ने कहा कि क्लिन शहर के तहत स्वच्छता अभियान को संचालित रखने के लिए डस्टबिन की उपलब्धता जरूरी है। इसे लेकर 240 लीटर के डस्टबिन की खरीददारी की स्वीकृति पारित की गई। डस्टबिन को रखे जाने के लिए आवश्यक स्थानों के चयन पर भी चर्चा हुई। वार्ड सदस्यों की स्वीकृति पर सभी चौक चौराहे पर डस्टबिन रहेंगे। पहले जहां आम आवाम घरेलू कचड़े को निर्धारित जगह पर एकत्रित करते थे जिसे नगर परिषद की गाड़ी डंपिग के लिए ले जाती थी। किसी कारणवश डंपिग में विलंब होने पर एकत्रित किए गए कचड़े प्रदूषण फैलाने लगता था जिसे देखते हुए डस्टबिन की व्यवस्था किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जेसीबी मशीन, पानी की टंकी तथा फॉगिग की खरीददारी पर भी स्वीकृति हुई। मुख्य पार्षद ने कहा कि अब गर्मी का मौसम आने वाला है। ऐसे में नगर परिषद के क्षेत्र में कहीं पेयजल की समस्या कायम न हो इसे लेकर पर्याप्त पानी की उपलब्धता इस टंकी के माध्यम से किया जाएगा। बढ़ते मच्छर के प्रकोप से नियंत्रण के लिए नए फॉगिग मशीन की खरीददारी का भी निर्णय लिया गया। मौके पर कर्मियों के मानदेय बढ़ाने को संपुष्टि के लिए भेजा गया। बैठक में नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, उपमुख्य पार्षद कृष्णा गुप्ता, सुशीला देवी समेत सशक्त समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें