Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहानाबाद में दो जगहों पर बनेगा वेंडिंग जोन, 120 परिवारों को मिलेगा लाभ

    जहानाबाद में फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए अरवल मोड़ और ऊंटा सब्जी मंडी के पास वेंडिंग जोन बनेंगे। 2 करोड़ 49 लाख से अधिक की लागत से बनने वाले इन वेंडिंग जोन में लगभग 120 दुकानें होंगी। बुडको द्वारा शुरू की गई इस पहल से शहर में अतिक्रमण की समस्या कम होने की उम्मीद है और दुकानदारों को स्थायी ठिकाना मिलेगा।

    By Rakesh Kumar Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। शहर में फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए दो स्थान अरवल मोड़ और ऊंटा सब्जी मंडी के समीप वेंडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा।

    टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योजना में 2 करोड़ 49 लाख 74 हजार 153 रुपए खर्च होगें। दोनों स्थानों पर नौ महीने के अंदर वेंडिंग जोन निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा।

    दोनों स्थानों को मिलाकर लगभग 120 दुकानें वेंडिंग जोन में संचालित होंगी। फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले लोगों को यहां सस्ते दर में दुकान आवंटित किए जाएंगे। वेंडिंग जोन में सभी तरह की दुकानें उपलब्ध रहेंगी। सब्जी से लेकर मीट मुर्गा तक की दुकान संचालित होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण की समस्या होगी कम

    फुटपाथ दुकानदारों को स्थाई ठिकाना मिल जाएगा। शहर में अतिक्रमण की समस्या कम होगी। शहर में हजारों की संख्या में फुटपाथ पर दुकानें संचालित होती हैं, जिससे सड़कें संकीर्ण हो गई हैं, शहर में आवागमन प्रभावित है।

    समय-समय पर नगर परिषद तथा जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान भी चलाया जाता है। लेकिन फुटपाथ दुकानदारों की आजीविका इससे जुड़ी है, जिस कारण वे फिर अपनी दुकानें लगा देते हैं।

    फुटपाथ दुकानदारों की हमेशा से मांग रही है कि उन्हें हटाने से पहले किसी खास जगह पर व्यवस्थित किया जाए। बुडको इस दिशा में पहल की और वेंडिंग जोन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई। इससे पहले शहर के काको रोड में वेंडिंग जोन का निर्माण किया गया था।

    क्या कहते हैं बुडको के एसडीओ

    शहर के अरवल मोड़ और ऊंटा सब्जी मंडी के पास वेंडिंग जोन के निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नौ महीने के अंदर दोनों ही स्थान पर इसका निर्माण हो जाएगा। इसमें सभी तरह की दुकानें संचालित रहेंगी। 120 परिवाराें को इसका लाभ मिलेगा। - चंदन राज, एसडीओ बुडको